15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mohammad Huraira: शोएब मलिक के 19 साल के भतीजे ने जमाया तिहरा शतक, वीरेंद्र सहवाग के क्लब में शामिल

मोहम्मद हुराइरा पहली बार प्रथम श्रेणी सत्र खेल रहे हैं जिन्होंने 19 साल 239 दिन की उम्र में तिहरा शतक जड़ा. वह पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी इतिहास में 300 के पार पहुंचने वाले दूसरे और कुल आठवें क्रिकेटर बन गए.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) के भतीजे मोहम्मद हुराइरा (Mohammad Huraira ) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक जड़कर तहलका मचा दिया है. हुराइरा ने सोमवार को इतिहास रचते हुए कायदे आजम ट्रॉफी में तिहरा शतक जमाया और ऐसा करने वाले पाकिस्तान के दूसरे सबसे युवा क्रिकेटर बन गए.

मोहम्मद हुराइरा पहली बार प्रथम श्रेणी सत्र खेल रहे हैं जिन्होंने 19 साल 239 दिन की उम्र में तिहरा शतक जड़ा. वह पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी इतिहास में 300 के पार पहुंचने वाले दूसरे और कुल आठवें क्रिकेटर बन गए.

Also Read: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक जल्द ला रहे हैं अपना शो, कपिल शर्मा की तरह फैंस को करेंगे हंसाने का काम

पाकिस्तानी सरजमीं पर 300 के पार स्कोर बनाने वाले हुराइरा 22वें खिलाड़ी बन गए. विदेशी खिलाड़ियों में माइक बीयरली, मार्क टेलर और वीरेंद्र सहवाग यह कारनामा कर चुके हैं. बलूचिस्तान के खिलाफ नार्दर्न के लिये खेल रहे हुराइरा ने 341 गेंद में नाबाद 311 रन बनाये जिसमें 40 चौके और चार छक्के शामिल हैं.

Also Read: शोएब मलिक ने T20 WC में मचाया धमाल तो सानिया मिर्जा ने स्टेडियम में ऐसे मनायी खुशियां

मोहम्मद हुराइरा ने सरमद भट्टी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 365 रनों की लंबी साझेदारी निभायी. हुराइरा के तिहरे शतक की मदद से नार्दर्न पाकिस्तान ने बलूचिस्तान को एक पारी और 170 रनों से हराया.

बलूचिस्तान को नार्दर्न पाकिस्तान ने पहली पारी में 305 रन पर आउट कर दिया, फिर नार्दर्न पाकिस्तान ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 621 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी. फिर दूसरी पारी में बलूचिस्तान को 146 रन पर ढेर कर मुकाबला पारी और 170 रन से जीत लिया.

नार्दर्न पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में गेंदबाज मुबासिर खान ने 10.4 ओवर में 43 रन देकर 6 विकेट चटकाये. जबकि पहली पारी में काशिफ अली और अतहर महमूद ने चार-चार विकेट चटकाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें