15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Player Of The Month February 2022: श्रेयस अय्यर को आईसीसी से मिला तोहफा, चुने गये सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर को फरवरी महीने के लिये आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी चुना गया जबकि न्यूजीलैंड की ऑल राउंडर अमेलिया केर ने महिलाओं में यह सम्मान हासिल किया.

श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer ) को आईसीसी ने बड़ा तोहफा दिया है. श्रेयस को आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले आईसीसी ने फरवरी महीने (ICC Player Of The Month February 2022 ) का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अय्यर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी सीरीज चुना गया.

श्रेयस अय्यर और न्यूजीलैंड की केर को आईसीसी ने चुना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

श्रेयस अय्यर को फरवरी महीने के लिये आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी चुना गया जबकि न्यूजीलैंड की ऑल राउंडर अमेलिया केर ने महिलाओं में यह सम्मान हासिल किया. पिछले महीने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू शृंखलाओं में सफेद गेंद के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें यह पुरस्कार मिला. उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के वृतिया अरविंद और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पछाड़कर यह सम्मान हासिल किया. दायें हाथ के बल्लेबाज ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में मैच विजयी 80 रन की पारी खेली थी और फिर तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला के अंतिम मैच में 16 गेंद में तेजी से 25 रन बनाये थे.

Also Read: श्रेयस अय्यर ने आईपीएल नीलामी के समय के रोमांच पर खोला राज, 2022 सीजन में करेंगे कोलकाता की कप्तानी

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर का शानदार प्रदर्शन

श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन बेहतर रहा जिसमें उन्होंने तीन मैचों में 204 रन जोड़े और वह तीन पारियों में एक बार भी आउट नहीं हुए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 174.36 भी शानदार रहा. उन्होंने तीन मैचों में नाबाद 57 (28 गेंद), नाबाद 74 (44 गेंद) और नाबाद 73 (45 गेंद) रन बनाये. इससे उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया जिसमें उन्होंने मिलाकर 20 चौके और सात छक्के जमाये.

वोटिंग पैनल के सदस्य रसेल अर्नोल्ड ने की अय्यर की तारीफ

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और वोटिंग पैनल के सदस्य रसेल अर्नोल्ड ने कहा, पूरे महीने में श्रेयस के प्रदर्शन के निरंतरता रही और उनका अपनी पारियों पर नियंत्रण दिखा. उन्होंने पूरी तरह प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों पर दबदबा बनाया और विकेट के चारों ओर रन बटोरे. लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण चीज उनका संयम रही. सत्ताईस वर्षीय खिलाड़ी की यह फॉर्म इस महीने भी जारी रही. अय्यर ने बेंगलोर में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 92 रन और दूसरी पारी में 67 रन बनाये.

न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर केर को आईसीसी ने इस लिए चुना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

न्यूजीलैंड की ऑल राउंडर केर को महिलाओं में महीने की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया जिन्होंने भारत के खिलाफ सफेद गेंद की घरेलू शृंखला में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. केर ने भारतीय कप्तान मिताली राज और ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा को पछाड़कर यह सम्मान हासिल किया. एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड की 18 रन की जीत में उन्होंने 17 रन जोड़े और 25 रन देकर दो विकेट झटके. वह वनडे शृंखला में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाली खिलाड़ी रहीं. उन्होंने 117.67 के औसत से 353 रन बनाये जबकि सात विकेट भी झटके. उन्हें दूसरे और चौथे वनडे में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था. वह न्यूजीलैंड की विश्व कप टीम का अहम हिस्सा हैं जो अभी तक 111 रन जोड़ने के अलावा पांच विकेट झटक चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें