IPL 2021 : खतरे में ऋषभ पंत की कप्तानी ? दिल्ली कैपिटल्स में जल्द होगी श्रेयस अय्यर की वापसी
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाकी बचे मुकाबले सितंबर से अक्टूबर के बीच यूएई (UAE) में होना तय हो चुका है. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के लिए अच्छी खबर मिल रही है. आईपीएल के बाकी बचे मुकाबले शुरू होने से पहले नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाकी बचे मुकाबले सितंबर से अक्टूबर के बीच यूएई (UAE) में होना तय हो चुका है. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के लिए अच्छी खबर मिल रही है. आईपीएल के बाकी बचे मुकाबले शुरू होने से पहले नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.
लेकिन देखने वाली बात है कि अय्यर की वापसी के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी रहती है या फिर जाती है. हालांकि अय्यर की गैरमौजूदगी में पंत ने दिल्ली को अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा दिया है.
इधर अय्यर ने कहा कि वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाकी बचे मैचों में खेलने के लिये फिट हो जाएंगे, लेकिन इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं है कि उन्हें फिर से दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया जाएगा.
मालूम हो इंग्लैंड के खिलाफ शृंखला के दौरान अय्यर चोटिल हो गये थे और आईपीएल 2021 के बीच में ही उन्हें बायें कंधे का ऑपरेशन कराना पड़ा था. इधर अय्यर की अनुपस्थिति में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था.
गौरतलब है कि अय्यर की अगुवाई में दिल्ली की टीम 2020 में उप विजेता रही थी. उस समय भी आईपीएल यूएई में खेला गया था. दिल्ली फाइनल में मुंबई इंडियन्स से हार गया था. अय्यर से पूछा गया कि क्या उनकी दिल्ली के कप्तान के रूप में वापसी होगी, उन्होंने कहा, मैं कप्तानी के बारे में नहीं जानता. यह मालिकों के हाथ में है. उन्होंने कहा, टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और हम टॉप पर हैं. हमारा लक्ष्य ट्रॉफी हासिल करना है.