Watch: श्रेयस अय्यर ने ट्रेंडिंग गाने TUM-TUM पर किया डांस, सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा ये वीडियो

Shreyas Iyer Viral Dance Video: श्रेयस अय्यर ने अपनी बहन श्रेष्ठा के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों ट्रेंडिग तमिल सांग 'टम-टम' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

By Sanjeet Kumar | February 26, 2023 7:57 AM

Shreyas Iyer Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट इंदौर में 1 मार्च से खेला जाएगा. भारतीय टीम शुरुआती दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज कर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे है. वहीं, टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें श्रेयस एक वायरल तमिल गाने टम-टम (TUM-TUM) पर बहन श्रेष्ठा के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो फैंस को खूब पंसद आ रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

श्रेयस ने अपनी बहन के साथ किया TUM-TUM गाने पर डांस

श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा ने यह वीडियो शनिवार (25 फरवरी) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. दोनों तमिल फिल्म इनेमी के ट्रेंडिग सांग ‘टम-टम’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वह दोनों एक बास्केटबॉल कोट में खड़े हैं, गाना चलता है और फिर दोनों डांस करने लगते हैं. इस वीडियो में श्रेयस अय्यर ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में दिख रहे हैं और उनकी बहन येलो और ब्राउट आउटफिट में डांस कर रही हैं. साथ ही श्रेष्ठा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘बेस्ट ट्रेंड पर बेस्ट के साथ डांस कर रही हूं.’ बता दें कि ये दोनों भाई-बहन अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए मजेदार रील्स डालते रहते हैं, जो फैंस को खूब पसंद आता है.


दिल्ली टेस्ट में नहीं चला अय्यर का बल्ला

श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. श्रेयस नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली टेस्ट से वापसी की. दोनों पारियों में उनका बल्ला नहीं चल पाया. अय्यर ने चार और 12 रन की पारी खेली थी. अब देखना होगा कि इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर क्या कमाल दिखाते हैं. बता दें कि अय्यर का टेस्ट में फॉर्म शानदार रहा है. उन्होंने 8 टेस्ट मैचों में 49.23 की औसत से 640 रन बनाए हैं. इस दौरान अय्यर ने एक शतक और 5 अर्धशतक जड़ा है.

Next Article

Exit mobile version