ये भारतीय खिलाड़ी तोड़ेगा ब्रायन लारा का टेस्ट रिकॉर्ड!, वेस्टइंडीज खिलाड़ी ने खुद भरी हामी
भारत टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर निकल चुकी हैं. सभी खिलाड़ी इस सप्ताह के अंत तक एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगे. शुभमन गिल के प्रदर्शन को देखते हुए ब्रायन लारा ने आनंद बाजार पत्रिका से कहा, 'शुभमन गिल मेरे दोनों रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
भारत टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर निकल चुकी हैं. सभी खिलाड़ी इस सप्ताह के अंत तक एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगे. दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. बता दें, भारतीय टीम अफ्रीका की सरजमीं पर अब तक टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी और इसी वजह से एक बार टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में पूरी स्ट्रेंथ के साथ पूरा जोर लगाने उतरेगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दौरा शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है और उनका मानना है शुभमन गिल उनके दो व्यक्तिगत रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं
ये रिकॉर्ड का टूटना मुश्किल
रिकॉर्ड बनते हैं टूटने के लिए लेकिन क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसे रिकॉर्ड बन गए हैं, जिनका टूटना असंभव प्रतीत होता है. इसमें सचिन तेंदुलकर के सौ शतक, मुथैया मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेट और ब्रायन लारा के एक पारी में 400 टेस्ट रन, रोहित शर्मा का वनडे में 264 का स्कोर शामिल है.
लारा का ये रिकॉर्ड टूटना मुश्किल
वेस्टइंडीज टीम के पूर्व घातक बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा कि भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल एक टेस्ट पारी में 400 से अधिक रन बना सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में ब्रायन लारा ने 400 रन बनाए थे. यह स्कोर टेस्ट क्रिकेट में एक खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी है. ब्रायन लारा ने 1994 में डरहम के खिलाफ वारविकशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप मैच में नाबाद 501 रन बनाए थे.
गिल मेरे दोनों रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं: लारा
शुभमन गिल के प्रदर्शन को देखते हुए ब्रायन लारा ने आनंद बाजार पत्रिका से कहा, ‘शुभमन गिल मेरे दोनों रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. शुभमन गिल इस नई पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. आने वाले सालों में वह क्रिकेट पर राज करेंगे. मुझे विश्वास है कि वह कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ेगा. वह मेरे रिकॉर्ड को तोड़ सकता है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘गिल ने विश्व कप के दौरान शतक नहीं लगाया. लेकिन उन्होंने जो पारियां पहले खेली हैं उनको देखा. उन्होंने सभी फॉर्मेट में शतक लगाया है, वनडे में दोहरा शतक है और आईपीएल में मैच विनिंग पारी खेली है.’