21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुभमन गिल के मित्र ने जड़ा धमाकेदार शतक, सभी देखकर रह गए हैरान

पंजाब की तरफ से खेलने वाले शुभमन गिल के मित्र, अभिषेक शर्मा ने टी20 टूर्नामेंट 'सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी' में धमाकेदार शतक जड़ लिया. बता दें शुभमन गिल भी घरेलू क्रिकेट में पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरते हैं.

भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज सुभमन गिल, अभी विश्व कप 2023 अभियान के दौरान भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं. विश्व कप के दो मुकाबलों में शुभमन गिल को खेलने का मौका नहीं दिया गया था. वो डेंगू से बीमार चल रहे थे. जबकि, पाकिस्तान से खिलाफ शुभमन गिल को खेलने का मौका दिया गया. बता दें, शुभमन गिल घरेलू क्रिकेट में पंजाब के तरफ से खेलते हैं. भारत में विश्व कप के अलावा भी कई अन्य टूर्नामेंट खेली जा रही है. विश्व कप के कारण किसी की नजर उन मुकाबलों में नही पड़ रही है. बता दें, भारत में खेले जा रहे टी20 टूर्नामेंट ‘सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी’ में शुभमन गिल के दोस्त ‘अभिषेक शर्मा’ ने शानदार प्रदर्शन किया है. अभिषेक ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 42 गेंद पर शतक जड़ दिया.

अभिषेक ने टीम को दिलाई बेहतरीन शुरुआत

मैच में पंजाब के कप्तान अनमोलप्रीत सिंह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 93 रन जोड़े. प्रभसिमरन ने 21 गेंद पर तीन चौके की मदद से  24 रन बनाए और अपना विकेट गंवा बैठे. इस बीच अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 42 गेंदों पर आठ चौके और नौ छक्के कि मदद से शतक जड़ दिया. अभिषेक शर्मा 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में भी शामिल थे. शुभमन गिल उस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी उस दौरान पृथ्वी शॉ कर रहे थें.

मैच में पंजाब की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

अभिषेक शर्मा अंत में 51 गेंद पर नौ चौके और नौ छक्के की बदौलत  220 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए और अपना विकेट गंवा बैठे. कप्तान अनमोलप्रीत सिंह ने भी आक्रामक पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 26 गेंद पर छह चौके और नौ छक्के की मदद से 87 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 335 का रहा. मैच में पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 275 रन बनाए. यह टूर्नामेंट के इतिहास का किसी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 2019 में मुंबई ने सिक्किम के खिलाफ 258 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में आंध्र की टीम 7 विकेट पर 170 रन ही बना सकी. इस मुकाबले को पंजाब की टीम ने 105 रन के बड़े अंतर से जीता लिया.

अभिषेक कर रहे हैं बेहतरीन प्रदर्शन

अभिषेक शर्मा के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो वे इस मुकाबले से पहले तक 77 पारियों में 26 की औसत से 1707 रन बनाए हैं. अभिषेक ने एक शतक और 10 अर्धशतक जड़ा है. यानी यह उनका टी20 करियर का दूसरा शतक है. अभिषेक का स्ट्राइक रेट 136 का है. अभिषेक बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं. उन्होंने अभी तक अपने करियर में 28 विकेट लिए हैं. गेंदबाजी में इनका सर्वश्रेष्ठ  प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट का है. अभिषेक शर्मा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें