Shubman Gill Health: प्लेटलेट गिरने के बाद शुभमन गिल अस्पताल में भर्ती, पाकिस्तान के खिलाफ खेलना संदिग्ध

पिछले सप्ताह चेन्नई आने के बाद गिल को डेंगू संक्रमित पाया गया था. वह बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का दूसरा मैच भी नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा , शुभमन को चेन्नई में टीम होटल में ड्रिप चढ़ाई जा रही थी लेकिन उनके प्लेटलेट गिरकर 70000 हो गए.

By ArbindKumar Mishra | October 10, 2023 11:17 AM
an image

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 ) में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. डेंगू से जूझ रहे विस्फोट ओपनर शुभमन गिल (shubman gill health condition) का प्लेटलेट गिरकर एक लाख से नीचे पहुंच गया है. जिसके बाद उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मालूम हो वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को अहमदाबाद भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने वाला है.

चेन्नई पहुंचते ही डेंगू संक्रमित हुए गिल

पिछले सप्ताह चेन्नई आने के बाद गिल को डेंगू संक्रमित पाया गया था. वह बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का दूसरा मैच भी नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा , शुभमन गिल को चेन्नई में टीम होटल में ड्रिप चढ़ाई जा रही थी लेकिन उनके प्लेटलेट गिरकर 70000 हो गए. एक बार एक लाख से नीचे प्लेटलेट जाने पर अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी है. प्लेटलेट एक लाख से ऊपर जाने पर उसे छुट्टी मिल जायेगी.

डॉक्टर की देखरेख में गिल

शुभमन गिल को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और भारतीय टीम के डॉक्टर रिजवान उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए हैं. डेंगू शरीर को कमजोर कर देता है और उससे उबरने में समय लगता है.

Also Read: Shubman Gill: वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे शुभमन गिल, जय शाह ने दिया हेल्थ अपडेट

रोहित शर्मा बोले- चाहता हूं गिल जल्द से जल्द ठीक होकर मैदान पर वापसी करे

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा है कि उनकी प्राथमिकता यह देखना है कि गिल जल्दी से ठीक हो जाये. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कहा था , मुझे उसके लिये बुरा लग रहा है. मैं पहले इंसान हूं तो मैं चाहूंगा कि वह जल्दी ठीक हो जाये. यहां कप्तान की तरह नहीं सोच रहा हूं कि गिल को कल खेलना चाहिये. वह युवा है और उम्मीद है कि जल्दी ठीक होगा.

Also Read: World Cup 2023: अफगानिस्तानी कोच के बाद अब इंग्लैंड के जोस बटलर ने भी की धर्मशाला के आउटफील्ड की आलोचना

शुभमन गिल के बिना दिल्ली पहुंची टीम इंडिया, कल अफगानिस्तान से भिड़ंत

भारतीय क्रिकेट टीम 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप के अपने दूसरे मैच के लिए सोमवार को दिल्ली पहुंची. हालांकि टीम इंडिया के साथ शुभमन गिल नहीं पहुंचे, क्योंकि वो फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. भारतीय टीम ने रविवार को चेन्नई में अपने पहले मैच में खराब शुरुआत से उबरते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की थी.

Exit mobile version