Loading election data...

ICC Ranking: शुभमन गिल और ईशान किशन वनडे में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर, रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर

आईसीसी वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल टॉप थ्री में पहुंच गये हैं. गिल ने नेपाल के खिलाफ सोमवार को नाबाद 67 रन की पारी खेली थी जिसके दम पर वह 750 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

By ArbindKumar Mishra | September 6, 2023 7:51 PM

आईसीसी ने वनडे को लेकर ताजा रैंकिंग जारी कर दिया है. जिसमें बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में भारत के केवल दो खिलाड़ी शामिल हैं. शुभमन गिल और ईशान किशन ने मौजूदा एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के कारण वनडे रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग में पहुंच गये हैं.

बल्लेबाजी रैंकिंग में शुभमन गिल टॉप थ्री में

आईसीसी वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल टॉप थ्री में पहुंच गये हैं. गिल ने नेपाल के खिलाफ सोमवार को नाबाद 67 रन की पारी खेली थी जिसके दम पर वह 750 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. दूसरी तरफ किशन ने 12 पायदान की लंबी छलांग लगाकर 624 रेटिंग अंकों के साथ 24वां स्थान हासिल कर लिया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की शानदार पारी खेली थी.

विराट कोहली 10वें नंबर पर, कप्तान रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर

आईसीसी ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली 695 अंकों के साथ 10वें नंबर पर बने हुए हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर हो गये हैं. रोहित शर्मा के 690 अंक हैं.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वनडे रैंकिंग में टॉप पर

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 882 अंकों के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं. बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों ने टॉप 10 में जगह बनायी है. बाबर आजम के अलावा, इमाम-उल-हक 732 अंकों के साथ चौथे नंबर पर और फखर जमान 721 अंकों के साथ 7वें नंबर पर बने हुए हैं.

Also Read: शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल नहीं, भारत के विश्व कप विजेता स्टार को इस युवा खिलाड़ी में दिखता है भविष्य

गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में केवल एक खिलाड़ी

आईसीसी की ताजा वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में भारत के केवल एक खिलाड़ी को जगह मिली है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 652 रेटिंग अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं. वह भारत के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले गेंदबाज हैं. उनके बाद कुलदीप यादव 12वें और जसप्रीत बुमराह 35वें स्थान पर हैं. गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शीर्ष पर काबिज हैं.

हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर सूची में टॉप 10 में

ऑलराउंडरों की सूची में हार्दिक पांड्या शीर्ष 20 में शामिल अकेले भारतीय क्रिकेटर हैं. वह 220 रेटिंग अंकों के साथ दसवें स्थान पर हैं. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन इस सूची में 372 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं. ऑलराउंडर सूची में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 302 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. जबकि जिंबाब्वे के सिकंदर रजा 287 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हैं. ऑलराउंडरों की सूची में अफगानिस्तान के राशिद खान 259 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version