Shubman Gill Double Century: शुभमन गिल के डबल धमाके से पूरा भारत गदगद, सोशल मीडिया पर दिग्गजों ने दिया रिएक्शन
Shubman Gill Double Century: शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की दमदार पारी खेली. उन्होंन अपनी पारी में 19 चौके और 9 छक्के जड़े.
IND vs NZ Shubman Gill Double Century: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाये हैं. इस मैच में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ा. गिल ने भारत के लिए 149 गेंदों पर 208 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और 9 छक्के ठोके. गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं शुभमन गिल के दोहरे शतक पर लगातार दिग्गज अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
पूरे देश को आप पर गर्व है: युवराज
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक जड़कर शुभमन गिल ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल के धमाकेदार प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और वसीम जाफर से लेकर कई खिलाड़ियों ने उनकी तारिफ की है. युवराज सिंह ने ट्वीट पर लिखा, ‘इतनी कम उम्र में वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाना काफी शानदार बात है. यह मेरे लिए और शुभमन के पिता के लिए गर्व की बात है. शुभमन आज आप पर पूरे देश को गर्व होगा.’
200 in a one day game !! At such a young age incredible ✊✊✊ unbelievable!! A very proud day for me and shubmans dad !!!congratulations @ShubmanGill the whole country is proud of you 👏 🇮🇳 #NZvsIND
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 18, 2023
DIL DIL SHUBMAN GILL! 🙌🏽 #INDvNZ pic.twitter.com/mynjenlarW
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 18, 2023
Wow Shubman. Double hundred . Brilliant
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 18, 2023
All class 💯💯
Congratulations and well played bro👏 @ShubmanGill pic.twitter.com/kSrKgeEiLe
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) January 18, 2023
𝗧𝗵𝗲 𝗜𝗹𝗹𝘂𝘀𝘁𝗿𝗶𝗼𝘂𝘀 𝟮𝟬𝟬 𝗖𝗹𝘂𝗯!
Welcome @ShubmanGill 😃👏#TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/EFZ6FXffu6
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी पारी
हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर शुभमन गिल ने मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर का भी बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गिल ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेली है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (186) के नाम थी. सचिन ने यह रिकॉर्ड 1999 में हैदराबाद में ही बनायी थी. अब गिल ने 208 रनों की पारी खेलकर सचिन का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपने करियर का 1 हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने यह खास उपलब्धि अपनी 19वीं पारी में हासिल किया. गिल इसके साथ ही इमामउल हक के साथ सबसे तेज वनडे 1 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए.