12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PAK: शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए तैयार, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

भारत और पाकिस्तान दो बड़ी प्रतिद्वंदी टीमें आपस में भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. शुभमन गिल की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है. उनकी स्थिति को देखते हुए प्लेइंग 11 में बदलाव किये जा सकते हैं. चलिए जानते हैं भारत के प्लेइंग 11 के बार में.

विश्व कप 2023 का रोमांच अब अपने चरम पर है. विश्व कप का सबसे बड़ा मुकाबला 14 अक्टूबर दिन शनिवार को खेला जाएगा. भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठा है. उधर बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम अपने पहले दो मुकाबले में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन के साथ, शनिवार को भारत के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेगी. इधर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने भी अपने दो मुकाबले में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बता दे कि पिछले दो मुकाबले में, भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को जगह नहीं दी गई थी. शुभमन गिल विश्व कप अभियान के पहले मुकाबले से पहले डेंगू की चपेट में आ गए थे. प्लेटलेट्स गिरने की वजह से उन्हें पहले मुकाबले में खेलने का मौका नहीं दिया गया था. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया और फिर उनका इलाज चेन्नई में चला. वह अपनी टीम के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए दिल्ली भी नहीं आए मगर भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले शुभमन गिल को बुधवार रात अहमदाबाद एयरपोर्ट मैं देखा गया. उनकी स्थिति में काफी सुधार देखने को मिली है. बता दे कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले उन्होंने नेट्स पर भी काफी पसीना बहाया है. उनकी हालिया स्थिति को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में बदलाव की जा सकती है. चलिए जानते हैं, किस तरह से हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल को मिल सकता है पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने गिल को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने बताया कि उनकी स्थिति 99 फीसदी ठीक है. वह पूरी तरह से फिट होकर के लौटे हैं और उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि वह भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में पिच पर खेलते नजर आएंगे. शुभमन गिल की बीते दिनों की रिकॉर्ड की बात करें तो, शुभमन ने एशिया कप में भी बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वनडे वर्ल्ड रैंकिंग में सुमन गिल दूसरे स्थान पर हैं. आईपीएल करियर की बात करें तो शुभमन हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने उतरते हैं और साल 2023 में आयोजित आईपीएल में शुभमन गिल ने सभी टीमों के गेंदबाजों को खूब धोया है. भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में शुभमन को अगर मौका मिलता है तो संभावना व्यक्त की जा रही है कि शुभमन गिल का बल्ला इस मुकाबले में भी बोलेगा.

ईशान किशन दोहरा सकते हैं अपने दोहरे शतक वाली पारी

ईशान किशन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन की जगह सलामी बल्लेबाजी कर रहे हैं. यदि शुभमन को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में मौका नहीं दिया जाता है तो, ईशान किशन रोहित शर्मा के साथ फिर एक बार मैदान में सलामी पारी खेलने के लिए उतरते दिखेंगे. इस साल ईशान किशन का फॉर्म बहुत ही बेहतरीन नजर आया है. विश्व कप अभियान के पहले मुकाबले में ईशान किशन शून्य पर आउट हो गए थे. वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने 47 गेंद पर 47 रन बनाए जिसमें दो छक्के और पांच चौके शामिल है. शानदार बल्लेबाजी के बावजूद भी ईशान किशन अपने अर्धशतक से चूक गए, अगर उनकी रिकॉर्ड की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने एक ऐतिहासिक पारी खेली है. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा है. उस पारी में उन्होंने 210 रन बनाए और अपने दम पर टीम इंडिया को 409 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचा. 126 गेंद में खेली गई दोहरे शतक की पारी में ईशान किशन ने 24 चौके और 10 छक्के जड़े. ईशान किशन के नाम अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड बन गया है. उन्होंने सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 131 गेंद में दोहरा शतक जड़ा था.

रोहित शर्मा जड़ सकते हैं दोहरा शतक

कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप अभियान को लेकर 6 महीने से सोशल मीडिया नहीं चलाया है. इस बात की जानकारी उन्होंने भारत पाकिस्तान मैच से पहले दिए इंटरव्यू के दौरान दी. उन्होंने कहा कि, मैं खुद को बाहरी शोर गोल से अलग रखना चाहता हूं अपनी प्रेशर को झेलने की सब के अलग-अलग तरीके होते हैं. अगर रोहित शर्मा की रिकॉर्ड्स की बात करें तो रोहित शर्मा के नाम 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. रोहित शर्मा ने वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. उनके द्वारा खेली गई 264 रनों की पारी वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी है. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंद में 225 मिनट मैदान पर रुकते हुए यह पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के जड़े थे. किसी भी वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम है. रोहित शर्मा ने 2019 में पांच शतक वर्ल्ड कप के दौरान जुड़े थे. बतला दे कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने नाबाद 122 रन बनाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 140 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन और श्रीलंका के खिलाफ 130 रन की पारी खेली थी. रोहित शर्मा के नाम तीन दोहरे शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.रोहित शर्मा खेले जा रहे विश्व कप 2023 मुकाबले में काफी बेहतरीन फार्म में नजर आ रहे हैं. पहले मुकाबले में पिच की स्थिति के कारण दोनों टीमों के बल्लेबाज सही तरीके से बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे थे. कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद अफगानिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली, उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 84 गेंद में 16 चौके और पांच छक्के की मदद से 131 जड़े. 14 अक्टूबर को कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से पाकिस्तानी टीम से भिड़ने के लिए तैयार हैं. भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने अपना फार्म सभी के सामने दिखा दिया है कि वह इस साल विश्व कप में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का दिख सकता है ‘विराट’ रूप  

विराट कोहली विश्व कप अभियान में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. विश्व कप से पहले खेले गए एशिया कप 2023 मुकाबले में भी विराट कोहली ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने एशिया कप 2023 में सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रनों की पारी खेली, कोहली के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह 47 वां शतक रहा. विश्व कप 2023 अभियान में भी विराट कोहली बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. विराट कोहली के बचपन के कोच ने विश्व कप के प्रारंभ से पहले कहा था कि ‘विश्व कप में कोहली का दिखेगा विराट रूप’. जिस बात को विराट कोहली सही साबित कर रहे हैं. पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में विराट कोहली ने 116 गेंद में 85 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके शामिल है. मुश्किल पिच पर विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. दो रन पर भारत के तीन विकेट गिरने के बाद भी विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर देश को जीत दिलाई. वहीं दूसरे मुकाबले में भी अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा रहा. उन्होंने 56 गेंद में 55 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें छह चौके शामिल है. अभी तक सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप में खेले गए, भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में टॉप स्कोरर रहे हैं. उन्होंने पांच मैचों में 313 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली है. उन्होंने तीन मैचों में 193 रन बनाए हैं. अगर विराट कोहली आगामी मुकाबले में 121 रन की पारी खेलते हैं. तो वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में टॉप स्कोरर की लिस्ट में पहले स्थान पर आ जाएंगे.

श्रेयस अय्यर पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर साल 2022 में खेले गए वनडे मुकाबले में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. श्रेयस अय्यर ने यह मुकाम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में हासिल किया. श्रेयस ने साल 2022 में कुल 14 वनडे मुकाबले खेले, इसमें उनके बल्ले से 721 रन निकले, उन्होंने साइन होप को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है. साल 2022 में कुल 21 मैचों में 709 रन बनाए हैं. श्रेयस फिलहाल कमल की फॉर्म में चल रहे हैं. उनका बल्ला फिलहाल विरोधी टीमों के लिए चिंता का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में खेले गए पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर शून्य पर अपना विकेट गवा बैठे थे. वहीं दूसरे मुकाबले की बात करें तो उन्होंने नाबाद 23 गेंद में 25 रन की पारी खेली, जिसमें एक छक्का और एक चौका शामिल है. भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में उम्मीद जताई जा रही है कि श्रेयस अय्यर का बल्ला काफी तेजी से बोलेगा और पाकिस्तानी गेंदबाजों को खूब परेशान करेगा.

पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल का बल्ला बोलने को तैयार

विश्व कप के अभियान में केएल राहुल काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने विश्व कप में खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में विराट कोहली के साथ बहुत ही बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 15 गेंद में 97 रन की पारी खेली. जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल है. विश्व कप में राहुल का यह प्रदर्शन तारीफे काबिल था. उन्होंने छक्का जड़ के मैच को खत्म किया मगर, वह शतक से चूक गए. वहीं दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं दिया गया. भारत के स्टार बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में उम्मीद जताई जा रही है कि, केएल राहुल के बल्ले से काफी रन निकलेंगे. अगर राहुल की रिकॉर्ड्स की बात करें तो, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन के बाद भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज लोकेश राहुल बन चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केएल राहुल ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जो क्रिकेट के तीनों प्रारूप में छक्के से अपना पहला शतक पूरा किए हैं. लोकेश राहुल सबसे पहले, साल 2015 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ हुए एक सीरीज के दौरान छक्का लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना शतक पूरा किए थे. वहीं वनडे क्रिकेट में लोकेश राहुल ने, जिंबॉब्वे की टीम के खिलाफ छक्का लगाकर शतक बनाया था. T20 क्रिकेट में साल 2016 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ छक्का लगाकर अपना पहला शतक, केएल राहुल ने बनाया था. इसके अलावा केएल राहुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पहले बल्लेबाज हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मात्र आठ पारी खेलते हुए शतक लगाए हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या का दिखेगा कुमफु पांड्या वाला स्टाइल

हार्दिक पांड्या भारत के तरफ से तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर है. इन्होंने अपनी पहचान आईपीएल से बनाई. बीते विश्व कप में खेले गए भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले के दिन उनका जन्मदिन था. इन्होंने अपने करियर में अब तक 241 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 139.39 की स्ट्राइक रेट से 4391 रन बनाए हैं और 152 विकेट भी लिए हैं, जिसमें तीन बार वह चार विकेट लेने का करिश्मा भी वह कर चुके हैं. हार्दिक भारत की ओर से किसी एक वनडे मैच में 50 से ज्यादा रन बनाने और चार या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें खिलाड़ी बने. हार्दिक से पहले के. श्रीकांत, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और युवराज सिंह ऐसा कर चुके हैं. हालांकि, हार्दिक को छोड़कर बाकी सभी ने एशियाई पिचों पर ऐसा किया है.

पाकिस्तान के खिलाफ रवींद्र जडेजा दिखाएंगे अपने फिरकी का जादू

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अपने 200 वनडे विकेट पूरे करने का कारनामा किया है. इस मुकाबले में जडेजा ने शमीम हुसैन का विकेट हासिल करने के साथ यह उपलब्धि हासिल की. अब वह भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले पहले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भी बन गए हैं. इसके अलावा जडेजा कपिल देव के बाद दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिनके नाम वनडे में 200 या उससे अधिक विकेट के साथ 2000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. विश्व कप के पहले मैच में जडेजा ने 10 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए, इन 10 ओवरों में दो मेडेन ओवर भी शामिल है. वहीं दूसरे मुकाबले में जडेजा ने 8 ओवर गेंदबाजी की मगर उनको एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. उन्हें इन आठ ओवर में 38 रन दिए.

पाकिस्तान के खिलाफ क्या सूर्यकुमार यादव को मिलेगा मौका

वनडे में सूर्यकुमार यादव भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. अजित अगरकर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी है. उन्होंने 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 21 गेंद में फिफ्टी लगाई थी. कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह के नाम 22 गेंद में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है. सूर्यकुमार यादव ने वनडे में 29 पारियों में 659 रन बनाए हैं. वहीं 13 वनडे में सूर्यकुमार यादव ने 275 रन बनाए हैं. उन्होंने 12 पारियों में दो अर्धशतक लगाए हैं. विश्व कप में अभी तक उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है.

बाबर आजम का शिकार कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह दुनिया के किसी भी हिस्से में अपनी फास्ट बोलिंग में विविधता के चलते घातक गेंदबाज हैं. उनके सटीक यॉर्कर, स्लोअर और बीच-बीच में शॉर्ट ऑफ लेंथ और गुड लेंथ पर बल्लेबाज फंसते नजर आते हैं. उनका खास ऐक्शन उनकी बोलिंग को और घातक बनाना है. विश्व कप के पहले मुकाबले में बुमराह ने 10 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं  अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे विश्व कप मुकाबले में बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट चटकाए. देखना ये है की पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह की गेंदबाजी कैसी रहती है.

मोहम्मद सिराज दिखा सकते हैं एशिया कप वाला अपना रूप

एशिया कप 2023 के फाइनल में सिराज ने सिर्फ 16 गेंद पर 5 विकेट लेकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. यह उनका वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन भी है. सिराज की घातक गेंदबाजी के चलते श्रीलंका की टीम फाइनल में पहले खेलते हुए 15.2 ओवर में सिर्फ 50 रन बनाकर सिमट गई. विश्व कप में सिराज 6.3 ओवर गेंदबाजी की तीसरी गेंद में  उन्होंने मिचेल एरोन स्टार्क का विकेट लेकर पहली पारी का समापन किया. उन्होंने एक मेडेन ओवर भी डाला. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने नौ ओवर में 76 रन दिए. दूसरे मुकाबले में इन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी.

पाकिस्तान के खिलाफ फिर पंजा खोल सकते हैं कुलदीप यादव

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ 228 रन से विशाल जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कातिलाना पंजा मारा. कुलदीप ने 8 ओवर में महज 25 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. पाकिस्तान के सामने 357 रन का लक्ष्य था लेकिन बाबर आजम ब्रिगेड 32 ओवर में सिर्फ 128 रन ही बना सकी. विश्व का[प के पहले मुकाबले में कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ कुलदीप ने 10 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट चटकाए. अब देखना ये है कि क्या कुलदीप यादव एशिया कप की तरह विश्व कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट चटका पाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें