Loading election data...

ICC Rankings: विराट कोहली और शुभमन गिल को हुआ रैकिंग में फायदा, रोहित शर्मा ने भी बनाई टॉप-10 में जगह

ICC Rankings Virat Kohli and Shubman Gill: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने हाल में खेले गए मुकाबले के अनुसार रैकिंग जारी कर दी है. आईसीसी के इस रैकिंग में भारत के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को 1 पायदान का फायदा हुआ है और वह बल्लेबाजों की वनडे रैकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं

By Saurav kumar | April 5, 2023 6:20 PM

ICC Rankings, Virat Kohli and Shubman Gill: आईसीसी ने 5 अप्रैल को साप्ताहिक रैकिंग जारी कर दी है. इस समय क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के मैच खेले जा रहे हैं. ऐसे में वर्ल्ड क्रिकेट में इंटरनेशनल मैच काफी कम हो रहे हैं. हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने हाल में खेले गए मुकाबले के अनुसार रैकिंग जारी कर दी है. आईसीसी के इस रैकिंग में भारत के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को 1 पायदान का फायदा हुआ है और वह बल्लेबाजों की वनडे रैकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. शुभमन के अलावा विराट कोहली को भी रैकिंग में फायदा हुआ है.

शुभमन और विराट को हुआ रैकिंग में फायदा

भारत के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी के मौजूदा वनडे रैकिंग में 738 रेटिंग प्वाइंट के साथ 4 स्थान पर पहुंच गए हैं. शुभमन गिल के अलावा भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी वनडे बल्लेबाजी रैकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है और वह छठे पायदान पर पहुंच गए हैं. गिल और विराट के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का भी प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वह भी आईसीसी वनडे रैकिंग में 8वें स्थान पर मौजूद है. इस समय आईसीसी वनडे रैकिंग में भारत के कुल तीन खिलाड़ी मौजूद हैं.

वहीं वनडे रैकिंग में पहले स्थान की बात करें तो बाबर आजम का जलवा अभी भी बरकरार है. वह वनडे रैकिंग में पहले स्थान पर 887 रेटिंग प्वाइंट के साथ कायम हैं. वहीं उनके बाद दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासि वैनडर दुसें हैं. जबकि तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम उल हक मौजूद हैं.

Also Read: IPL 2023 के बीच भारत को लगा बड़ा झटका, WTC फाइनल में नहीं खेल सकेंगे ये 3 घातक खिलाड़ी
बॉलिंग में सिराज को तीसरे स्थान पर

बैटिंग के अलावा भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जलवा भी कायम है. वह आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैकिंग में तीसरे स्थान पर कायम है. वहीं बॉलिंग रैकिंग में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट मौजूद हैं. वहीं इस रैकिंग में पहला स्थान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का है.

Next Article

Exit mobile version