19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले विराट कोहली बनना चाहते हैं शुभमन गिल, वर्ल्ड कप 2023 से पहले पूर्व भारतीय स्टार का बड़ा बयान

टीम इंडिया के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं. पूर्व स्टार सुरेश रैना का मानना है कि गिल अगले विराट कोहली बनना चाहते हैं और उनमें वे सभी खूबियां हैं.

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट के उभरते सुपरस्टारों में से एक हैं. 24 वर्षीय यह खिलाड़ी भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बन गया है. हालांकि, ऐसा लगता है कि गिल का अपना सर्वश्रेष्ठ आना अब भी बाकी है, क्योंकि समय के साथ उनका बल्लेबाजी ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. सनसनीखेज इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन के बाद, गिल के फॉर्म में काफी गिरावट दर्ज की गयी. लेकिन हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में यह बल्लेबाज छह मैचों में 75.50 की औसत से 302 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहा.

सुरेश रैना ने कही यह बात

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा है कि शुभमन गिल अगले विराट कोहली बनना चाहते हैं. रैना ने जियो सिनेमा पर कहा, ‘वह विश्व कप में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक होंगे. मुझे पता है कि वह सुपरस्टार बनना चाहते हैं और अगला विराट कोहली बनना चाहते हैं. वह पहले से ही उस आभा में हैं और इस विश्व कप के बाद, हम इस बारे में और अधिक बात करेंगे.’

Also Read: World Cup 2023 : विश्वकप में टीम इंडिया की जर्सी पर दिखेगा तिरंगा, BCCI ने जारी किया -3kaDream hai apna वीडियो

वर्ल्ड कप में शुभमन गिल से काफी उम्मीदें

रैना ने आगे कहा, ‘वह अपने हाथ की गति के साथ जिस फॉर्म में खेल रहा है. वह बेहद मजबूत है. स्पिनरों को नहीं पता कि उसे कहां गेंदबाजी करनी है और अगर तेज गेंदबाज गेंद को स्विंग नहीं करते हैं, तो वह स्ट्रेट या फ्लिक के साथ वास्तव में अच्छी तरह से खेल सकता है. उनकी मानसिकता यहीं नहीं रुकेगी. रोहित शर्मा ने 2019 विश्व कप में जो किया, गिल इस साल भारत के लिए वही कर सकते हैं. उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए 50 ओवर मिलेंगे, इसलिए यह उनकी बल्लेबाजी के लिए एक टेकऑफ प्वाइंट है. मुझे लगता है कि वह एक जन्मजात नेतृत्वकर्ता हैं और वह इसे अपने खेल में दिखाते हैं.’

वेस्टइंडीज के खिलाफ गिल का प्रदर्शन रहा खराब

वेस्टइंडीज के खिलाफ विशेषकर दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला और पांच टी20 आई में खराब प्रदर्शन के बाद गिल आलोचनाओं के घेरे में आ गए. हालांकि, एशिया कप में उनकी वापसी ने एक बार फिर इस बल्लेबाज को उन प्रमुख खिलाड़ियों की सूची में डाल दिया है जो क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान भारत के पास होंगे. गिल हमेशा टीम प्रबंधन की नजर में थे, इसलिए उन्हें वर्ल्ड कप के लिए बिना किसी संकोच के चुन लिया गया.

Also Read: World Cup 2023: फूड डिलीवरी ब्वॉय लोकेश कुमार को नीदरलैंड ने बनाया नेट गेंदबाज, रातों-रात बदल गयी तकदीर

आराम से शतक जड़ देते हैं गिल

सुरेश रैना ने कहा, ‘वह डेढ़ साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें बीच में संघर्ष करना पड़ा, लेकिन जिस तरह से उन्होंने वापसी की और एशिया कप में अच्छे रन बनाए, वह सकारात्मक दिख रहे हैं. अच्छे फुटवर्क का उपयोग कर रहे हैं और 40 से ज्यादा स्कोर पर आउट हो रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ, वह अब आराम से 50 और यहां तक ​​कि 100 रन भी बना रहे हैं.’ कई एक्सपर्ट मानते हैं कि गिल की बल्लेबाजी शैली भी काफी हद तक विराट कोहली के समान है.

अश्विन को मिल सकता है वर्ल्ड कप टीम में मौका

हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप के एक मुकाबले में अक्षर पटेल चोटिल हो गये हैं. इसी वजह से फाइनल मुकाबले में उन्हें आराम दिया गया था. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया है. अश्विन के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी. ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप तक अगर अक्षर पटेल फिट नहीं होते हैं तो अश्विन को वर्ल्ड कप टीम में भी मौका दिया जा सकता है.

Also Read: Cricket World Cup: भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर फैंस का दिखा पागलपन, ब्लैक में खरीदे 17 लाख तक के टिकट

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • ईशान किशन

  • केएल राहुल

  • हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान)

  • सूर्यकुमार यादव

  • रवींद्र जडेजा

  • अक्षर पटेल

  • शार्दुल ठाकुर

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद शमी

  • मोहम्मद सिराज

  • कुलदीप यादव.

टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल

  • 08 अक्टूबर : भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई

  • 11 अक्टूबर : भारत vs अफगानिस्तान, नई दिल्ली

  • 14 अक्टूबर : भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद

  • 19 अक्टूबर : भारत vs बांग्लादेश, पुणे

  • 22 अक्टूबर : भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला

  • 29 अक्टूबर : भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ

  • 02 नवंबर : भारत vs श्रीलंका, मुंबई

  • 05 नवंबर : भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता

  • 12 नवंबर : भारत vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें