37 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट? साइमन कैटिच ने रोहित शर्मा का स्टैंड-अप कॉमेडी में बताया फ्यूचर

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा के बुरे प्रदर्शन के बाद उन्होंने आखिरी टेस्ट में बाहर रहने का फैसला किया. इसके बाद उनके रिटायरमेंट की खबरें आने लगीं. उन्होंने तुरंत स्टार स्पोर्ट्स पर इंटरव्यू देकर इसे खारिज कर दिया. लेकिन साइमन कैटिच ने इस पर नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि यह इंटरव्यू देखकर लगता है कि रोहित का फ्यूचर स्टैंड अप कॉमेडी में है.

By Anant Narayan Shukla | January 6, 2025 12:19 PM
an image

Rohit Sharma: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बहुत बुरा रहा. पहले मैच में अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण नहीं उतर पाए. एडिलेड में हुए गुलाबी गेंद वाले मैच में उनकी वापसी हुई. लेकिन लगातार तीन मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाले रोहित पांच पारियों में बल्ले से फेल रहे. उन्होंने 6.2 की औसत से केवल 31 रन बनाए. लगातार निशाना बनाए जाने के बाद उनके रिटायरमेंट की भी अटकलें लगाई जाने लगी थीं. लेकिन स्टार स्पोर्ट्स पर इंटरव्यू देकर उन्होंने कहा कि वे अभी कहीं नहीं जा रहे. हालांकि उनके इस बुरे प्रदर्शन पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज साइमन कैटिच ने हमला बोलते हुए कहा कि 37 साल के इस खिलाड़ी में रनों की भूख अब भी और उनका इंटरव्यू देखने के बाद लगता है कि क्रिकेट के बाद उनका स्टैंड-अप कॉमेडी में भविष्य अच्छा है.   

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज साइमन कैटिच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बुरे प्रदर्शन पर काफी नाराज नजर आ रहे हैं. उन्हें लगता है कि रोहित का टेस्ट क्रिकेट करियर अब खत्म हो चुका है. सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन स्टार स्पोर्ट्स को दिए गए रोहित के इंटरव्यू पर रिएक्ट करते हुए कैटिच ने  कहा, “अगर आप आंकड़ों पर गौर करें तो वे बहुत ही चौंकाने वाले हैं. सिडनी टेस्ट से बाहर रहना उनका बहुत ही निःस्वार्थ कदम था. मैंने उस इंटरव्यू में देखा कि उन्होंने बहुत अच्छी बातें कही हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि क्रिकेट खेलने के बाद उनका भविष्य स्टैंड-अप कॉमेडी में है, क्योंकि उनके जोक्स बहुत अच्छे थे।”    

इंग्लैंड दौरे पर होगी रोहित की परीक्षा

कैटिच ने रोहित की उम्र का हवाला लिया और कहा कि इंग्लैंड दौरे पर उनकी फिर एक परीक्षा होगी. कैटिच ने कहा, “केवल वही जानता है कि 37 साल की उम्र में उसके पास फिर से खेलने की भूख और इच्छाशक्ति है या नहीं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज आसान नहीं होने वाली है. इंग्लैंड आगे बढ़ रहा है. उनके पास कुछ अच्छे युवा तेज गेंदबाज हैं. गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं कह सकता हूं कि अगर वह खेलने का फैसला करता है और भारतीय चयनकर्ता उसे सबसे पहले चुनते हैं तो यह एक कठिन दौरा होगा. ये आंकड़े पढ़ने लायक नहीं हैं. टेस्ट क्रिकेट में 37 साल के लोगों के लिए शीर्ष क्रम में जगह नहीं है. इतिहास यही बताता है, और केवल रोहित शर्मा ही जानता है कि उसके पास खेलने की भूख है या नहीं.”     

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित खेलेंगे सफेद बॉल क्रिकेट

इंग्लैंड में, 37 वर्षीय रोहित ने सात टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में रोहित ने 40.30 की औसत से 524 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं. इंग्लैंड में भारतीय टीम जून में पांच टेस्ट मैचों के लिए दौरा करेगी. हालांकि इस सीरीज में अभी पांच महीने से अधिक का समय है. रोहित की इससे पहले अगली बड़ी चुनौती आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है, जो 19 फरवरी से शुरू होगी. हालांकि इससे पहले उन्हें सफेद गेंद के खेल के लिए तैयारियों के लिए 6 फरवरी से घरेलू मैदान पर तीन एकदिवसीय मैचों में मौका मिलेगा.

जब कपिल देव ने बीसीसीआई से लिया पंगा, उनके जन्मदिन पर जानें वह कहानी जिसने आईपीएल को जन्म दिया 

गेंदबाज के थ्रो पर भड़के बाबर आजम, भयंकर बवाल के बाद अंपायर ने सुलझाया मामला

Exit mobile version