SL vs AFG Dream 11: श्रीलंका और अफगानिस्तान के ये खिलाड़ी आपको बनाएंगे मालामाल, यहां जानिए बेस्ट ड्रीम11 टीम
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हंबनटोटा के महिंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 7 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हंबनटोटा के महिंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के नाम रहा था. वहीं दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम श्रीलंका ने वापसी की और मैच अपने नाम कर लिया. ऐसे में सीरीज के सीरीज का आखिरी मुकाबला काफी निर्णायक और रोमांचक हो गया है. वहीं इस मैच से पहले यहां जानिए क्या होगी ड्रीम 11 की बेस्ट टीम.
पिच रिपोर्ट
हंबनटोटा के महिंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा. यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को काफी फायदा होगा और वह स्कोरबोर्ड पर बड़ा टोटल बनाना चाहेगी. हालांकि शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को थोड़ा फायदा होगा पर कुल मिलाकर बल्लेबाज की इस मैच में चांदी रहेगी.
कब और कहां देख सकेंगे मुकाबला
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाला तीसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शुरू होगा. वहीं फैंस इस धमाकेदार मुकाबले को भारत में सोनी लीव एप पर देख सकेंगे. ऐसे में इस रोमांचक मुकाबले का आनंद आप अपने स्मार्ट फोन पर आसानी से ले सकेंगे.
श्रीलंका और अफगानिस्तान की बेस्ट ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस, रहमानुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज: पथुम निसंका, दासुन शनाका, इब्राहिम जादरान
ऑलराउंडर: वानिन्दु हसरंगा, धनंजया डी सिल्वा, मोहम्मद नबी
गेंदबाज: लाहिरू कुमारा, मथीशा पथिराना, फजलहक फारूकी
कप्तान: पथुम निसांका
उपकप्तान: फजलहक फारूकी
श्रीलंका और अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
श्रीलंका: पाथुम निसांका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमक करुणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा, कुसाल मेंडिस (विकेटकीपर), लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना
अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, फ़रीद मलिक