15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SL vs AFG: सुपर 4 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगी श्रीलंका, मैच से पहले जानें सबकुछ

एशिया कप में शनिवार से सुपर 4 चरण के मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है. सुपर 4 का पहला मुकाबला श्रीलंका और अगानिस्तान के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

एशिया कप (Asia Cup 2022) में आज से सुपर 4 चरण के मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है. सुपर 4 के पहले मैच में श्रीलंका का सामना अफगानिस्तान के टीम से होगा. बता दें कि अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज के अपने दोनों मुकाबले जीत कर सुपर-4 में जगह बनाई थी जबकि श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 का टिकेट कटाया है. अब दोनों ही टीमें इस मैच में जीत दर्ज कर टॉप 2 में जगह बनाने का प्रयास करेगी. ऐसे में आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग XI और वेदर-पिच रिपोर्ट.

SL vs AFG: पिच रिपोर्ट

एशिया कप सुपर 4 का पहला मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. इस मैदान की पिच गेंदबाजो के लिए काफी अनुकूल माना जाता है. बल्लेबाजो को यहां रन बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. यहां अब तक कुल 25 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 जबकि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं. इस पिच पर पहली पारी का औसतन स्कोर 150 और दूसरी पारी का 125 रहा है.

Also Read: Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान फिर होंगे आमने-सामने, देखें एशिया कप सुपर 4 का पूरा शेड्यूल
SL vs AFG: वेदर रिपोर्ट

श्रीलंका-अफगानिस्तान मैच के दिन शारजाह का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. जबकि ह्यूमिडिटी 41 प्रतिशत होगी. मौसम विभाग के अनुसार, खेल के दौरान बारिश के कोई आसार नहीं है.

SL vs AFG: लाइव स्ट्रीमिंग

यह मैच भारतीय समयानुसार 7:30 बजे शुरू होगा. स्टार स्पोर्ट्स / डीडी स्पोर्ट्स आधिकारिक तौर पर भारत में इस कार्यक्रम का प्रसारण करेगा. वहीं आप डिज्नी हॉटस्टार पर भी एशिया कप को लाइव देख सकते हैं.

SL vs AFG: श्रीलंका संभावित XI

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका.

SL vs AFG: अफगानिस्तान संभावित XI

मोहम्मद नबी (कप्तान), हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, नजीबुल्लाह जदरान, करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी.

Asia Cup 2022 सुपर 4 का पूरा शेड्यूल

3 सितम्बर, शनिवार – श्रीलंका vs अफगानिस्तान, शारजाह

4 सितम्बर, रविवार – भारत vs पाकिस्तान, दुबई

6 सितम्बर, मंगलवार – भारत vs श्रीलंका, दुबई

7 सितम्बर, बुधवार – पाकिस्तान vs अफगानिस्तान, दुबई

8 सितम्बर, गुरुवार – भारत vs अफगानिस्तान, दुबई

9 सितम्बर, शुक्रवार – श्रीलंका vs पाकिस्तान, दुबई

11 सितम्बर, रविवार – फाइनल मैच, दुबई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें