एशिया कप (Asia Cup 2022) के पांचवें मैच में श्रीलंका का सामना बांग्लादेश की टीम से होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट पर दुबई में खेला जायेगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो जैसा होगा, क्योंकि इन दोनों टीमों के आलवा ग्रुप बी में शामिल अफगानिस्तान ने इन्हें करारी मात दे दी है. अब यह मुकाबला नॉकआउट हो गया है, जिसमें जीतने वाली टीम सुपर 4 में जायेगी तो हारने वाली बाहर. बता दें कि अफगानिस्तान पहले ही सुपर 4 में पहुंच गया है.
एशिया कप के पहले मैच में अफगानिस्तान से हारी श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले में अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सके और आठ विकटों से करारी हार झेलनी पड़ी. वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम भी अफगानिस्तान के हाथों सात विकेट से अपने पहले मुकाबले को हार गई थी
Also Read: Asia Cup 2022: रोहित शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. इस पिच से शुरुआत में गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है. इस स्टेडियम में ज्यादातर मैच पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा. वहीं पहले खेलने वाली टीम को जीतने के लिए 180 के आसपास के स्कोर बनानी होगी.
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दिन दुबई का तापमान 37 डिग्री के आसपास रहेगा. दिन और रात में आसमान एकदम साफ रहेगा. जबकि ह्यूमिडिटी 39 प्रतिशत होगी. वहीं खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.
सुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, दनुष्का गुनातिलका, पैथुम निसांका, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, वानिन्दु हसरंगा, महीश तीक्षणा, चमीका करुणारत्ने, दिलशान मधुशंका, मतिसा पथिराना
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मोहम्मद नईम, अफीफ होसैन, मोसद्देक होसैन, महेदी हसन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन