14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2022: श्रीलंका के लिए करो या मरो का मुकाबला, बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में दर्ज करनी होगी जीत

पिछले मैच में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों ने श्रीलंकाई पारी की कमर तोड़ दी थी. शनाका ने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश के खिलाफ उनके बल्लेबाज बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे.

पहले मैच में अफगानिस्तान से हारी श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को एशिया कप (Asia Cup 2022) के दूसरे मुकाबले में अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. पहले मैच में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सके थे. दूसरी ओर टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रही शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेशी टीम इस प्रारूप में अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेगी.

अफगानिस्तान के पास विश्व स्तरीय गेंदबाज

पिछले साल विश्व कप के बाद से उसने इस प्रारूप में 13 में ये दो ही मैच जीते हैं. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को उम्मीद है कि बांग्लादेशी गेंदबाजी आक्रमण अफगानिस्तान की तरह खतरनाक नहीं होगा. उन्होंने पहले मैच में मिली हार के बाद कहा, ‘अफगानिस्तान के पास विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण है. हमें पता है कि मुस्ताफिजूर रहमान अच्छा गेंदबाज है और शाकिब भी, लेकिन उनके अलावा बांग्लादेश के पास कोई विश्व स्तरीय गेंदबाज नहीं है. अफगानिस्तान की तुलना में बांग्लादेश की चुनौती आसान है.’

Also Read: Asia Cup 2022: पाकिस्तान पर जीत किसी उपलब्धि से कम नहीं, हार्दिक पांड्या ने किया खुशी का इजहार
फजलहक फारूकी और नवीनुल हक ने की थी शानदार गेंदबाजी

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों फजलहक फारूकी और नवीनुल हक ने श्रीलंकाई पारी की कमर तोड़ दी थी. शनाका ने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश के खिलाफ उनके बल्लेबाज बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे. वहीं बांग्लादेश के हरफनमौला मेहदी हसन ने कहा कि उनकी टीम शनाका के दावे का जवाब मैदान पर देगी. उन्होंने कहा, ‘हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते कि यह टीम अच्छी है या वह टीम खराब है. यह मैदान पर साबित होगा. खराब खेलने पर अच्छी टीम भी हार सकती है और अच्छा खेलने पर बुरी टीम भी जीत सकती है.’

पहले मैच में मिली थी करारी हार

एशिया कप के पहले मुकाबले में श्रीलंका को अफगानिस्तान के हाथों आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और श्रीलंका को 105 रन पर समेट दिया. जवाब में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत की और जीत के लिए मिले 106 रन के लक्ष्य को 10.1 ओवर में हासिल कर जीत दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें