SL vs BAN Test: श्रीलंका के इस दिग्गज खिलाड़ी को मैच के दौरान हुआ सीने में दर्द, अस्पताल में हुए भर्ती
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किये गये हैं. वे पहले मैदान से बाहर आ गये बाद में एहतिहातन उन्हें ढाका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस को खेल के दौरान सीने में दर्द के बाद मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ईएसपीएन क्रिकइंन्फो के मुताबिक मेंडिस की देखभाल वर्तमान में ढाका के एक अस्पताल में की जा रही है. यह घटना बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के लंच इंटरवल से कुछ मिनट पहले हुई.
23वें ओवर के दौरान हुई घटना
23वें ओवर के दौरान 27 साल के कुसल मेंडिस स्लिप कॉर्डन में फील्डिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने छाती में दर्द महसूस किया. फिजियो के मैदान पर आने के बाद मेंडिस अपना सीना पकड़कर उनके साथ मैदान से बाहर चले गये. क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीबी के डॉक्टर मंजूर हुसैन चौधरी ने कहा कि मेंडिस को उनकी स्थिति के उचित निदान और बेहतर प्रबंधन के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा.
Also Read: Bangladesh vs South Africa: बांग्लादेश के गेंदबाज खालिद अहमद पर चला आईसीसी का डंडा, ठोका भारी जुर्माना
डॉक्टर ने गैस की शिकायत का किया दावा
चौधरी ने बताया कि मेंडिस मैच से पहले डिहाइड्रेशन से जूझ रहे थे. इसी की वजह से बल्लेबाज को बेचैनी हो सकता है. उन्होंने कहा कि यह गैस्ट्राइटिस का मामला भी हो सकता है. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि कुसल अस्पताल में कितना समय बितायेंगे. मेंडिस ने पहले टेस्ट में कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली, जिसमें उन्होंने 54 और 48 रन बनाए, जिससे श्रीलंका को चैटोग्राम में मैच ड्रॉ कराने में मदद मिली.
मेंडिस अस्पताल में भर्ती
मेंडिस किसी आपात स्थिति के कारण मैदान छोड़ने वाले पहले खिलाड़ी नहीं हैं. पहले टेस्ट में, अंपायर रिचर्ड केटलबोरो को अत्यधिक गर्मी के कारण मैदान छोड़ना पड़ा था. जबकि बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल को ऐंठन के कारण चोटिल होकर रिटायर होना पड़ा था. इस बीच, श्रीलंका ने जोरदार शुरुआत की और बांग्लादेश को 24/5 पर पहुंचा दिया.
Also Read: न्यूजीलैंड ने पहले T-20 में श्रीलंका को पांच विकेट से हराया, कुसाल मेंडिस ने खेली करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
श्रीलंका ने बांग्लादेश पर बनाया दबाव
तेज गेंदबाजों कासुन रजिथा और असिथा फर्नांडो ने लिटन दास के अर्धशतक से पहले मेजबान टीम के शीर्ष क्रम को धराशायी कर दिया. लिटन दास इस समय 121 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ मुस्तफिकुर रहीम 90 रन बनाकर दे रहे हैं. श्रीलंका ने दोनों सलामी बल्लेबाजों महमूदुल हसन और तामीम इकबाल को शून्य पर पवेलियन भेज दिया. कप्तान मोमीनुल हक भी नौ रन बनाकर आउट हो गये.