SL vs IND : पृथ्वी शॉ ने डेब्यू टी20 में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, राहुल और धौनी की बराबरी
sri lanka vs india 1st T20I : श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले पृथ्वी शॉ ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
sri lanka vs india 1st T20I : श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले पृथ्वी शॉ ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में पृथ्वी शॉ को डेब्यू करने का मौका दिया गया. लेकिन अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में पृथ्वी का प्लॉप शो रहा. पहले ही गेंद पर पृथ्वी आउट होकर पवेलियन लौट गये. इसके साथ ही उन्होंने टी20 में शमर्नाक रिकॉर्ड बना डाला. दरअसल टी20 में डेब्यू में पहली गेंद पर आउट होने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गये हैं.
पृथ्वी शॉ ने धौनी और केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी की
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में गोल्डन डक होकर पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दरअसल टी20 में धौनी और केएल राहुल ने अपने पहले टी20 मैच में गोल्डन डक हुए थे.
सबसे कम उम्र में ओपनिंग करने वाले पहले खिलाड़ी बने पृथ्वी
पृथ्वी शॉ सबसे कम उम्र में टी20 में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही उन्होंने ओपनिंग कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल टी20 में सबसे कम उम्र में ओपनिंग करने वाले पृथ्वी शॉ पहले खिलाड़ी बन गये हैं. शॉ ने 21 साल 258 दिन की उम्र में टी20 में डेब्यू किया.
पृथ्वी शॉ ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया. तीन मैचों में उन्होंने 105 रन बनाये. पहले वनडे में उन्होंने 43 रन बनाये, जबकि दूसरे में 13 और तीसरे और आखिरी वनडे में 49 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.