Loading election data...

SL vs PAK 1st Test: श्रीलंका के पहली पारी में 222 रन के जवाब में पाकिस्तान की बेहद खराब शुरुआत

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मुकाबला चल रहा है. आज पहले दिन पाकिस्तान ने शाहीन अफरीदी के चार विकेट से श्रीलंका को 222 रन पर रोक दिया. जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत भी बहुत खराब रही. पाकिस्तान 24 रन पर दो विकेट गंवा चुका है. हाल ही में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 39 रन से हराया.

By Agency | July 16, 2022 10:43 PM

श्रीलंका के पहली पारी के 222 रन के जवाब में पाकिस्तान ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को दो विकेट 24 रन पर गंवा दिये. पाकिस्तान अभी भी मेजबान से 198 रन पीछे है और उसके आठ विकेट शेष हैं. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके आठ विकेट 133 रन पर गिर गये. निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उसे 222 के स्कोर तक पहुंचाया.

चांदीमल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था दोहरा शतक

आखिरी दो विकेट के लिए श्रीलंका ने 89 रन जोड़े. श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया पर एक पारी और 39 रन से जीत दिलाने में 206 रन बनाने वाले दिनेश चांदीमल ने सर्वाधिक 76 रन बनाये. उन्होंने नौवें विकेट के लिए महीश तीक्षणा के साथ 44 रन जोड़े. हसन अली ने चांदीमल को यासिर शाह के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा. चांदीमल ने 115 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया.

Also Read: Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री बोले- हमने कई देशों से मदद मांगी, सिर्फ भारत ने आगे बढ़ाया कदम
आखिरी विकेट के लिए श्रीलंका ने की 45 रन की साझेदारी

चांदीमन के आउट होने के बाद तीक्षणा और 11वें नंबर के बल्लेबाज कासुन रजीता ने 45 रन की साझेदारी की. तीक्षणा ने 65 गेंद में चार चौकों और एक छक्के के साथ 35 रन बनाये. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने 58 रन देकर चार विकेट लिये. यासिर शाह और हसन अली को दो-दो विकेट मिले. पाकिस्तान की पारी की शुरूआत खराब रही और कासुन रजीता ने इमामुल हक को दो के स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया.

पाकिस्तान को लगे दो झटके

इसके बाद बायें हाथ के स्पिनर प्रबाथ जयसूर्या ने अब्दुल्लाह शफीक (13) को पगबाधा आउट किया. श्रीलंका के आर्थिक संकट के बावजूद दो मैचों की श्रृंखला यहां खेली जा रही है. श्रीलंका में ईंधन, रसोई गैस और दवाओं की काफी किल्लत है और बिजली में भी काफी कटौती हो रही है. पूरे देश में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. इसके बावजूद श्रीलंका क्रिकेट ने ऑस्ट्रेलिया की शानदार मेजबानी की, जिसकी तारीफ हो रही है. श्रीलंका ने आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 39 रन से हराया.

Also Read: Asia Cup 2022: आर्थिक संकट के बावजूद श्रीलंका एशिया कप की मेजबानी के लिए तैयार, पीसीबी को उम्मीद

Next Article

Exit mobile version