SL vs PAK: एशिया कप में आज श्रीलंका से भिड़ेगा पाकिस्तान, यहां देखें वेदर-पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI
एशिया कप 2022 सुपर 4 के अंतिम मैच में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. दोनों के बीच खेले गए 15 मैचों में श्रीलंका ने 10 और पाकिस्तान ने 5 बार ही जीत हासिल की है. आइए जानते हैं क्या रहेगा मौसम का हाल और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.
एशिया कप (Asia Cup 2022) सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में आज श्रीलंका का सामना पाकिस्तान के टीम से होगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिय में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर खेला जायेगा. वहीं इसके बाद दोनों टीमों की भिड़ंत 11 सितंबर को एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में होगी. दोनों टीमों ने सुपर 4 के पहले दो मैचों में भारत और अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. यह दोनों ही टीमों कि लिए फाइनल से पहले वार्म-अप मैच जैसा होगा.
SL vs PAK: श्रीलंका और पाकिस्तान आमने-सामने
श्रीलंका और पाकिस्तान ने अब तक 21 टी20 में एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें पाकिस्तान ने 13 जबकि श्रीलंका ने 8 मुकाबले जीते हैं. एशिया कप (ODI और T20) में दोनों के बीच खेले गए 15 मैचों में श्रीलंका ने 10 मैच जीता है वहीं पाकिस्तान सिर्फ 5 बार ही जीत हासिल कर सकी है. बता दें कि श्रीलंका ने पांच बार तो पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है.
Also Read: Virat Kohli Century: विराट कोहली ने जड़ा अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक, तोड़े कई रिकॉर्ड; PHOTOS
SL vs PAK: पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल है. यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा. पिच से शुरुआत में गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है. वहीं पहले खेलने वाली टीम को 180 के आसपास के स्कोर बनाने की जरूरत होगी.
SL vs PAK: वेदर रिपोर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, मैच के दिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. जबकि ह्यूमिडिटी 39 प्रतिशत होगी. वहीं 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी. वहीं यहां बारिश के आसार बिलकुल नहीं है. ऐसे में मैच बिना किसी रुकावट के पूरा होगा.
SL vs PAK: श्रीलंका संभावित प्लेइंग XI
दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, दनुष्का गुनातिलका, पैथुम निसांका, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, वानिन्दु हसरंगा, महीश तीक्षणा, चमीका करुणारत्ने, असिता फर्नांडो, दिलशान मधुशंका
SL vs PAK: पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, आसिफ अली, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन.