SMAT: 28 गेंद पर 100 रन, सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ने IPL 2025 से पहले किया धमाका
SMAT: पंजाब के कप्तान और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद पर सबसे तेज टी20 शतक जड़ दिया है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ यह कारनामा किया है.
SMAT: पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा ने चल रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुरुवार को निरंजन शाह स्टेडियम में 28 गेंद पर ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया. उन्होंने मेघालय के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज टी20 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की. अभिषेक ने 29 गेंदों पर 11 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 106 रनों की नाबाद पारी खेली. अभिषेक ने गुजरात के उर्विल पटेल के साथ भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज टी 20 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की. इसी टूर्नामेंट में उर्विल ने त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में शतक बनाया था. 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, अभिषेक ने सिर्फ 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और 28 गेंदों में ऐतिहासिक शतक जड़ दिया. अभिषेक को मेगा नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
SMAT: फॉर्म में लौटे अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा की सनसनीखेज पारी ने टूर्नामेंट में उनके खराब फॉर्म के दाग को धो दिया. अभिषेक अपनी पिछली छह पारियों में 149 रन ही बना सके थे. वह केवल एक बाद 50 का आंकड़ा पार कर पाए थे. मेघालय के खिलाफ बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने से पहले अभिषेक ने 4 ओवर में 6 की इकॉनमी से 24 रन देकर 2 विकेट भी झटके. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेघालय को 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 के स्कोर पर रोक दिया.
🚨 RECORD ALERT 👉 Abhi smashes his way to the joint fastest T20 💯 by an Indian! 🔥
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) December 5, 2024
Just another day of #PlayWithFire for Abhi at the Syed Mushtaq Ali Trophy 2024-25 🤩 pic.twitter.com/J2y4BePzQP
SMAT: IPL नीलामी में अनसोल्ड उर्विल पटेल ने फिर जड़ा रिकॉर्ड T20 शतक, अब पछता रही हैं टीमें!
SMAT: शिवम दुबे के धमाकेदार 7 छक्के, सूर्या ने भी उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां, देखें VIDEO
SMAT: अभिषेक ने उर्विल के रिकॉर्ड की बराबरी की
अभिषेक सबसे तेज टी20 शतक जड़ने के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. सबसे तेज टी-20 शतक एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने 27 गेंद पर शतक जड़ा है. हालांकि दूसरे नंबर पर अकेले अभिषेक नहीं हैं. गुजरात के बल्लेबाज उर्विल पटेल भी उनके साथ हैं. अभिषेक जहां आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करेंगे, वहीं उर्विल मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे.
SMAT: अंक तालिका में चौथे नंबर पर है पंजाब
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेघालय की टीम ने पंजाब को जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य दिया. मेघालय की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज अर्पित भटेवारा 31 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे. अभिषेक के धमाकेदार शतक से पंजाब ने 144 रन बनाकर यह मुकाबला 9.3 ओवर में ही जीत लिया. अंक तालिका में अपने ग्रुप में पंजाब चौथे नंबर पर है. उसने 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं. इतने ही मैच जीतकर मध्य प्रदेश और राजस्थान उसके ऊपर है.