13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SMAT: हार्दिक पांड्या के बिना बड़ौदा ने रचा इतिहास, 349 रन जड़ बना दिया T20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

SMAT: बड़ौदा की टीम ने चल रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है. सिक्किम के खिलाफ इस टीम ने 20 ओवर में 349 रन बना डाले. यह टी20 का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. बड़ौदा ने इस मैच में सिक्किम को 263 रनों से हराया.

SMAT: बड़ौदा ने गुरुवार को सिक्किम के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया. बड़ौदा ने पांच विकेट के नुकसान पर 349 रन का विशाल स्कोर बनाया और जिम्बाब्वे (अक्टूबर 2024 में गाम्बिया के खिलाफ 344/4) के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. यह पहली बार है, जब किसी टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 300 से अधिक का स्कोर बनाया. इससे पहले पंजाब ने 275/6 का उच्चतम स्कोर बनाया था. बड़ौदा ने हार्दिक पांड्या के बिना यह विशाल स्कोर बनाया. कप्तान क्रुणाल पांड्या को भी बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.

SMAT: भानु पनिया ने जड़े 15 गगनचुंबी छक्के

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा की टीम को शानदार शुरुआत मिली. शाश्वत रावत और अभिमन्यु सिंह ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की बड़ी साझेदारी की. शाश्वत ने 16 गेंदों पर 43 रन बनाए, जबकि अभिमन्यु ने 17 गेंदों पर 53 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह भानु पनिया के लिए एक शानदार मैच साबित हुआ. उन्होंने 51 गेंदों पर 5 चौकों और 15 छक्कों की मदद से नाबाद 134 रन बनाए. उन्होंने 262.75 की स्ट्राइक रेट के साथ शतक जड़ा. सिक्किम के गेंदबाज बड़ौदा के बल्लेबाजों के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आए. बड़ौदा के लिए शिवालिक शर्मा ने 17 गेंदों पर 55 रन बनाए, जबकि विष्णु सोलंकी ने सिर्फ 16 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर टीम के स्कोर को 349 पर पहुंचाया.

SMAT: IPL नीलामी में अनसोल्ड उर्विल पटेल ने फिर जड़ा रिकॉर्ड T20 शतक, अब पछता रही हैं टीमें!

SMAT: शिवम दुबे के धमाकेदार 7 छक्के, सूर्या ने भी उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां, देखें VIDEO

SMAT: 263 रनों से जीता बड़ौदा

350 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम 20 ओवर में 86 रन ही बना सकी. टीम के लिए सबसे ज्यादा 20 रन रॉबिन लिंबू ने बनाए. सिक्किम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहला विकेट दूसरे ही ओवर में गिर गया. उस समय टीम का खाता भी नहीं खुला था. 49 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन में थी. कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 2 की इकॉनमी से रन दिए और एक विकेट भी चटकाया. निनाद अश्विनीकुमार राथवा और महेश पीठिया ने दो-दो विकेट चटकाए. बड़ौदा ने यह मुकाबला 263 रनों से जीत लिया. यह टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत है.

Geayevja0Aaim9M
बड़ौदा का स्कोरकार्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें