SMAT: शिवम दुबे के धमाकेदार 7 छक्के, सूर्या ने भी उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां, देखें VIDEO

SMAT: टीम इंडिया के दो स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी धमाकेदार बल्लेबाजी की. मंगलवार को सर्विसेज के खिलाफ दुबे ने 71 और सूर्या ने 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

By AmleshNandan Sinha | December 3, 2024 8:48 PM
an image

SMAT: चल रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने मंगलवार को सर्विसेज के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया. दोनों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और आईपीएल से पहले अपने बल्ले की चमक बिखेरी. ऐसा लग रहा है कि दोनों अभी से ही आईपीएल जोन में हैं. दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई ने सर्विसेज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 192/4 शानदार स्कोर बनाया. दुबे और सूर्या के शानदार प्रदर्शन से मुंबई ने 39 रन से जीत दर्ज की.

SMAT: सूर्या और दुबे की बीच हुई 130 रनों की साझेदारी

भारत की टी20 विश्व कप 2024 जीत में शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी की भूमिका शानदार रही थी. मंगलवार के मुकाबले में ऐसा लग रहा था कि दुबे और सूर्या एक भी मौका गंवाना नहीं चाहते थे. मुंबई ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के शून्य पर आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे (22 रन) और कप्तान श्रेयस अय्यर (20 रन) विकेट भी जल्दी गंवा दिया. इसके बाद शिव दुबे और सूर्या की 11 ओवर में 130 रनों की साझेदारी ने सर्विसेज के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी.

SMAT: IPL नीलामी में अनसोल्ड उर्विल पटेल ने फिर जड़ा रिकॉर्ड T20 शतक, अब पछता रही हैं टीमें!

SMAT: हार्दिक पांड्या ने 1 ओवर में जड़ दिए 28 रन, वीडियाे में देखें भारतीय ऑलराउंडर का कारनामा

SMAT: शिवम दुबे ने 36 गेंद पर बनाए 71 रन

सूर्या ने 46 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए. जबकि, दुबे ने 36 गेंदों पर 7 गगनचुंबी छक्कों और 2 चौके की मदद से नाबाद 71 रन बनाए. उन्होंने 197.22 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 192 रन के जवाब में सर्विसेज की शुरुआत बेहद खराब रही और वे 34/4 पर सिमट गए. कप्तान मोहित अहलावत के अर्धशतक ने उनके स्कोर को सम्मानजनक स्तर तक पहुंचाया. हालांकि, यह काफी नहीं था, क्योंकि शार्दुल ठाकुर के चार विकेट और शम्स मुलानी के 3/40 के दम पर सर्विसेज 153 रन पर आउट हो गई.

SMAT: दुबे ने की चोट के बाद शानदार वापसी

लगभग तीन महीने बाद मैदान पर वापसी करने वाले शिवम दुबे को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. यह दुबे का मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की ओर से पहला मैच था. श्रीलंका के खिलाफ एक निराशाजनक वनडे सीरीज के बाद, दुबे चोटिल हो गए. इस वजह से वह बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच से बाहर हो गए. दुबे की मौजूदा पारियां उन्हें टी20 टीम का नियमित खिलाड़ी बना सकती हैं. हालांकि टी20 विश्व कप में एक साल से अधिक का समय है.

Exit mobile version