Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, भारत ने जीती सीरीज
Smriti Mandhana: एक ओर भारतीय पुरुष टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक हार दर्ज कर रही है, तो दूसरी ओर महिला टीम ने सीरीज जीत ली है. तीन मैचों की सीरीज में आखिरी मैच में भारतीय महिला टीम की जीत के साथ इस मैच में स्मृति मंधाना ने भी रिकॉर्ड बनाया.
Smriti Mandhana: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच भारत ने जीत लिया. 1-1 से बराबरी पर चल रही सीरीज का आखिरी मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण था. इस मैच में भारत ने बाजी मार ली. भारत ने न्यूजीलैंड के 233 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. स्मृति के 100 रन एवं कप्तान हरमनप्रीत की 59 रनों की नाबाद पारी की बदौलत भारत ने सीरीज अपने नाम की. मंधाना की शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दीप्ति शर्मा के हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.
स्मृति का रिकॉर्ड शतक
स्टार बल्लाबाज स्मृति मंधाना की रिकॉर्ड शतकीय पारी की बदौलत भारत ने मैच जीत लिया. स्मृति मंधाना के नाम एकदिवसीय मैचों भारत के लिए सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड हो गया है. स्मृति ने 88 मैचों में 8 शतक लगाकर पूर्व कप्तान मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा. मिताली 232 मैचों में 7 शतक लगाए थे. हरमनप्रीत कौर ने 135 मैचों में 6 शतक लगाए हैं. मंधाना ने 88 मैचों में 45 की औसत से 3690 रन बनाए हैं. स्मृति ने 137 के उच्चतम स्कोर के साथ 8 शतकों के अलावा 27 अर्द्धशतक भी लगाए हैं.
स्मृति से ऊपर 6 खिलाड़ी हैं. 15 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग शीर्ष पर हैं. लेनिंग ने 103 मैचों में ही यह उपलब्धि हासिल की है. उनके बाद न्यूजीलैंड की स्टार बल्लेबाज सूजी बेट्स हैं, उन्होंने 13 शतक लगाए हैं. इंग्लैंड की टेमसिन बेमोंट 10 शतक लगाकर तीसरे स्थान पर हैं.
अंतिम मैच का हाल
न्यूजीलैंड की विश्वकप विजेता टीम को धूल चटाने में भारतीय टीम मंगलवार को भारतीय टीम अपने पूरे लय में नजर आई. पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 232 रन बनाए. ब्रुक हैलीडे कीवी पारी में टॉप स्कोरर रहीं. हैलीडे ने 86 रन का योगदान दिया. भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने कसी हुई बॉलिंग की और 3 विकेट लिए.
भारतीय टीम ने 233 रनों के लक्ष्य को स्मृति मंधाना के शतक और कप्तान हरमनप्रीत के 59 रनों की बदौलत 236 रन बनाकर मैच जीता. स्मृति ने 100 रन की अपनी पारी में 10 चौके लगाए. कप्तान हरमनप्रीत ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर 45.2 ओवर में जीता. इंडियन टीम का अगला दौरा दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया को होगा. इस दौरे पर टीम सीरीज जीत के आत्मविश्वास के साथ उतरेगी.