तो क्या नहीं हो पाएगा टी-20 विश्व कप का आयोजन ? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कह दी ये बड़ी बात

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने मंगलवार को स्वीकार किया कि कोरोना वायरस महामारी के बीच इस साल टी20 विश्व कप का आयोजन ‘अवास्तविक' है

By Agency | June 16, 2020 12:16 PM

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने मंगलवार को स्वीकार किया कि कोरोना वायरस महामारी के बीच इस साल टी20 विश्व कप का आयोजन ‘अवास्तविक’ है क्योंकि 16 टीमों का यहां आ पाना संभव नहीं होगा. अक्टूबर नवंबर में होने वाले टूर्नामेंट के बारे में आईसीसी को फैसला लेना है. कोरोना महामारी के कारण कई देशों में यात्रा पाबंदियां लागू हैं.

एडिंग्स ने वीडियो कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं तो यही कहूंगा कि यह मुश्किल है. 16 टीमों को ऑस्ट्रेलिया लाना आसान नहीं जबकि कई देशों में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. ” आईसीसी ने पिछले सप्ताह बोर्ड की बैठक के बाद इस टूर्नामेंट पर फैसला एक महीने के लिए टाल दिया था. ऐसी अटकलें हैं कि टूर्नामेंट स्थगित हो सकता है और उस समय आईपीएल कराया जाएगा.

Also Read: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने दिया अपने पद से इस्तीफा, जानें कौन होंगे नए सीईओ

ऑस्ट्रेलिया में हालांकि महामारी पर काबू पा लिया गया है. यहां सात हजार से अधिक मामले आये थे और 6000 से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

गौरतलब है कि आईसीसी की 10 जून को बैठक हुई थी जिसमें कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया था इस वजह से इसका फैसला अगले माह होगा. इससे पहले भी 28 मई को होने वाली बैठक टल गयी थी. यही वजह है कि अब भी आईपाएल के आयोजन पर संदेह जाताया जा रहा है.

हांलाकि पिछले दिनों सौरव गांगली ने अपने एक बयान में कहा था कि बासीसीआई आईपीएल को लेकर प्रतिबद्ध है, चाहे इसका आयोजन खानी स्टेडियम में ही क्यों न कराया जाए. बता दें कि इस मामले पर सुनील गावस्कर ने भी कहा था कि विश्व कप का आयोजन अगर नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में आईपीएल का आयोजन कराया जा सकता है. लेकिन अगर विश्व कप होता है तो ऐसे आईपीएल आयोजन मुश्किल है. तो ऐसे में अगर विश्व कप टी-20 का आयोजन नहीं होगा तो आईपीएल चांसेस बढ़ जाएंगे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version