ICC T20 World Cup 2022: फाइनल में पहुंचे इंग्लैंड और पाकिस्तान के कुछ मजेदार आंकड़े

पाकिस्तान की टीम ने 1992 में मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड को हराकर अपना पहला वैश्विक खिताब जीता था. मौजूदा टी20 विश्व कप के फाइनल में उसके पास इस परिणाम को दोहराने का मौका होगा तो वहीं इंग्लैंड की टीम 30 साल पहले की कसक को पूरा करना चाहेगी.

By AmleshNandan Sinha | November 11, 2022 8:11 PM
undefined
Icc t20 world cup 2022: फाइनल में पहुंचे इंग्लैंड और पाकिस्तान के कुछ मजेदार आंकड़े 6

पाकिस्तान की टीम ने 1992 में मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड को हराकर अपना पहला वैश्विक खिताब जीता था. मौजूदा टी20 विश्व कप के फाइनल में उसके पास इस परिणाम को दोहराने का मौका होगा तो वहीं इंग्लैंड की टीम 30 साल पहले की कसक को पूरा करना चाहेगी. दोनों टीमों ने टी20 विश्व कप खिताब को एक-एक बार जीता है. साल 2009 और 2010 की चैंपियन टीमों के बीच होने वाले मुकाबले से पहले से कुछ आंकड़े इस प्रकार है.

Icc t20 world cup 2022: फाइनल में पहुंचे इंग्लैंड और पाकिस्तान के कुछ मजेदार आंकड़े 7

1) इंग्लैंड और पाकिस्तान 30 साल बाद फिर से विश्व कप फाइनल में भिड़ेंगे.

2) एमसीजी के इसी मैदान पर पाकिस्तान ने 1992 में इंग्लैंड को 22 रन से हराकर अपना इकलौता एकदिवसीय विश्व कप जीता था.

3) पाकिस्तान की टीम 1992 विश्व कप की तरह इस बार भी न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची है.

Icc t20 world cup 2022: फाइनल में पहुंचे इंग्लैंड और पाकिस्तान के कुछ मजेदार आंकड़े 8

4) टी20 विश्व कप में, इंग्लैंड और पाकिस्तान ने दो बार एक-दूसरे का सामना किया है. दोनों मौके पर इंग्लैंड ने जीत का स्वाद चखा है.

5) एकदिवसीय विश्व कप में दोनों के बीच हुए 10 मुकाबलों में जीत के मामले में पाकिस्तान 5-4 से आगे है. एक मैच कोई नतीजा नहीं निकला.

6) दोनों टीमों को सुपर 12 चरण में कमजोर टीमों से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान को जिम्बाब्वे जबकि इंग्लैंड को आयरलैंड ने हराया था.

Icc t20 world cup 2022: फाइनल में पहुंचे इंग्लैंड और पाकिस्तान के कुछ मजेदार आंकड़े 9

7) टी20 जीत हार के मामले में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान से 18-9 से आगे है. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.

8) प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों ने कोई भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं जीता है.

9) खेल के इस सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में इंग्लैंड के विरुद्ध पाकिस्तान का सर्वोच्च स्कोर 232 और न्यूनतम स्कोर 89 रन का है. पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का सर्वश्रेष्ठ 221 न्यूनतम 135 रन है.

Icc t20 world cup 2022: फाइनल में पहुंचे इंग्लैंड और पाकिस्तान के कुछ मजेदार आंकड़े 10

10) कप्तान बाबर आजम (560 रन) ने इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये हैं. इस टीम के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर इस साल सितंबर में कराची में 66 गेंदों में नाबाद 110 रन का है.

11) इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा (14) विकेट लिये हैं. इंग्लैंड की ओर से ग्रीम स्वान और आदिल राशिद 17-17 विकेट लेकर तालिका में शीर्ष पर आगे हैं.

Next Article

Exit mobile version