विराट कोहली के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कोहली ने साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. आज किंग कोहली के जन्मदिन पर हम उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प बातें आपको बताएंगे.

By Vaibhaw Vikram | November 5, 2023 9:14 AM

Virat Kohli Birthday:  किंग कोहली के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें #viratkohli

विराट कोहली का निकनेम ‘चीकू’ है. विराट कोहली उन चुनिंदा भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं जो टैटू के बेहद शौकीन है. विराट के शरीर पर 10 से भी ज्यादा टैटू है. विराट को पंजाबी म्यूजिक बहुत पसंद है. विराट कोहली मैदान पर तो किंग है ही, लेकिन मैदान से बाहर भी विराट के जलवे कम नहीं हैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 261 मिलियन फॉलोअर्स हैं. विराट के पिता प्रेम कोहली का निधन दिसंबर 2006 को हुआ था यह वही दौर था जब विराट रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेल रहे थे. पिता के निधन ने उन्हें मुश्किलों से लड़ना और बुरे समय का सामना करना सिखाया. बता दें कि जिस समय कोहली के पिता का देहांत हुआ उस समय वे कर्नाटक के खिलाफ खेल रहे थे लेकिन तमाम मुश्किलों के बावजूद भी विराट ने उस मैच में 90 रन बनाए थे. विराट कोहली ने अपने जीवन में बहुत से उतार चढ़ाव देखें लेकिन इन मुश्किलों के बाद भी क्रिकेट के प्रति उनका प्रेम और समर्पण कभी काम नहीं हुआ. कार्डियक अरेस्‍ट के कारण उनके पिता का निधन हुआ. छोटी उम्र में अपने पिता को खोने के कुछ साल बाद ही कोहली ने वनडे के जरिए अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा और कड़ी मेहनत और लगन से सबके दिलों में अपनी जगह बना ली. आज विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है.

Virat Kohli’s nickname is ‘Chiku’. Virat Kohli is one of the few Indian cricketers who is very fond of tattoos. Virat has more than 10 tattoos on his body. Virat likes Punjabi music very much. Virat Kohli is not only the king on the field, but even off the field, Virat Kohli’s magic is no less. Virat Kohli has 261 million followers on the social media platform Instagram. Virat’s father Prem Kohli died in December 2006, this was the same period when Virat was playing for Delhi in Ranji Trophy. His father’s death taught him to fight difficulties and face bad times. Let us tell you that when Kohli’s father died, he was playing against Karnataka but despite all the difficulties, Virat had scored 90 runs in that match. Virat Kohli saw many ups and downs in his life but despite these difficulties, his love and dedication towards cricket never failed. His father died due to cardiac arrest. Just a few years after losing his father at a young age, Kohli entered international cricket through ODI and made his place in everyone’s hearts with hard work and dedication. Today Virat Kohli is considered one of the best batsmen in the world.

Exit mobile version