17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup में हार के बाद कुछ खिलाड़ी लेंगे संन्यास, महान सुनील गावस्कर की बड़ी भविष्यवाणी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद कई सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे. इतना ही नहीं भविष्य में टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी. उन्होंने आईपीएल 2021 में गुजरात टाइटंस को पहली ही बार में चैंपियन बनाया है.

एडीलेड में गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. पिछले साल विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. महान सुनील गावस्कर को लगता है कि इस बड़ी हार के बाद टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

गावस्कर ने कही यह बात

सुनील गावस्कर ने यहां तक कि टीम इंडिया के अगले कप्तान के नाम की घोषणा भी कर दी है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या यह जिम्मेदारी संभालेंगे. उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार कप्तान की जिम्मेदारी संभालने पर अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद उन्होंने हार्दिक पंड्या को अगले कप्तान के रूप में तय कर दिया होगा.

Also Read: T20 World Cup: विराट कोहली 4000 टी20 आई रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने, इंग्लैंड के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या बनेंगे कप्तान

गावस्कर ने आगे कहा कि हार्दिक पंड्या निश्चित रूप से भविष्य में टीम की कमान संभालेंगे और कुछ खिलाड़ी संन्यास भी लेंगे, आप कुछ नहीं कह सकते. खिलाड़ी इस पर काफी विचार कर रहे होंगे. कुछ खिलाड़ी 30 से 40 साल के बीच हैं जो भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में अपने स्थान के बारे में फिर विचार कर रहे होंगे. खासकर वैसे सीनियर खिलाड़ी जो अब भी अपने फॉर्म की तलाश में हैं.

विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन

गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली इस विश्व कप में टीम के सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन सीनियर खिलाड़ी जैसे कप्तान रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक के लिये यह टूर्नामेंट निराशाजनक रहा जिनकी उम्र 30 से 40 साल के बीच हैं. आज भारत के 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाजों जोस बटलर के 80 रन और एलेक्स हेल्स के 86 रनों की मदद से इंग्लैंड ने 16 ओवरों में 170 रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें