13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 गेंद 15 रन, फिर कैडमोर ने ‘सुपरमैन’ बन पकड़ा हैरतअंगेज कैच और Somerset को बना दिया चैंपियन

इंग्लैंड में खेले गए टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट को नया चैंपियन मिल गया है. टी20 ब्लास्ट के फाइनल मुकाबले में समरसेट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एसेक्स को 14 रनों से मात दी. इस मैच में कैडमोर ने कमाल का कैच पकड़ा.

इंग्लैंड में खेले गए टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट को नया चैंपियन मिल गया है. टी20 ब्लास्ट के फाइनल मुकाबले में समरसेट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एसेक्स को 14 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही समरसेट टी20 ब्लास्ट की नई चैंपियन बन गई है. खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी समरसेट की टीम ने 20 ओवर में 145 रन बनाए. समरसेट की ओर से सीन डिक्शन ने 53 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं 146 रनों का पीछा करने उतरी एसेक्स की टीम महज 131 रनों पर ढ़ेर हो गई और यह मुकाबला 14 रनों से हार गई. दोनों टीमों के बीच फाइनल का मुकाबला काफी कमाल का रहा और इस मैच का अंत एक हैरतअंगेज कैच से हुआ.

10 गेंदों पर जीत के लिए चाहिए थे 15 रन

इस मुकाबले को जीतने के लिए अंतिम ओवर्स में एसेक्स को जीत के लिए 10 गेंदों पर 15 रन चाहिए थे. हालांकि एसेक्स के 9 विकेट गिर चुके थे. पर एक ओर क्रीज पर धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे स्टार आलराउंडर डेनियल सैम्स बने नाबाद थे. वह इस मुकाबले में एसेक्स के जीत की आखिरी उम्मीद थे. उनकी बैटिंग का अंदाज देख सभी को ऐसा ही लग रहा था कि खिताबी जंग एसेक्स जीत लेगी. पर समरसेट के लिए 19 ओवर करने न्यूजीलैंड के स्टार बॉलर मैट हेनरी आए.

कैडमोर ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

हेनरी ने मैच के 19वें ओवर की तीसरी गेंद बाहर की ओर फेंका इस गेंद को बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सैम्स ने बल्ला लगाया. हालांकि वह बॉल को सही से टाइम नहीं कर पाए और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पीछे की ओर हवा में निकल गई. गेंद को हवा में आता देख पीछे फील्डिंग कर रहे कैडमोर एक्टिव हुए और सुपरमैन की तरह हवा में शानदार डाइव लगाई. कैडमोर यह कैच पकड़ लेंगे इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी पर उन्होंने डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा और ससेक्स की आखिरी उम्मीद डैनियल सैम्स को 45 रन पर पवेलियन भेजकर समरसेट को टी20 ब्लास्ट का चैंपियन बना दिया.

मैट हेनरी और ईश सोढ़ी के सामने ससेक्स हुई फेल

टी20 ब्लास्ट के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के दो सीनियर खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. यह सीनियर कीवी खिलाड़ी थे मैट हेनरी और ईश सोढ़ी. दोनों ही कीवी गेंदबाजों ने फाइनल मुकाबले में एसेक्स के बल्लेबाजों को जमकर तंग किया और दोनों ने मिलकर 7 एसेक्स बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. फाइनल मुकाबले में ईश सोढ़ी ने 4 ओवर्स में महज 22 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों का शिकार किया. वहीं मैट हेनरी ने खिताबी मुकाबले में 3.3 ओवर्स किए जिसमें उन्होंने 4 विकेट झटकते हुए मात्र 24 रन खर्च किए. हेनरी ने ही समरसेट के लिए आखिरी विकेट लिया. हेनरी का आखिरी शिकार डेनियल सैम्स बने जो इस मुकाबले में धमाकेदार पारी खेल रहे थे. सैम्स ने 26 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली.

कैडमोर ने टी20 ब्लास्ट का पकड़ा सर्वश्रेष्ठ कैच

इस मुकाबले का अंत समरसेट के फील्डर कैडमोर ने किया. उन्होंने डेनियल सैम्स का हैरतअंगेज कैच पकड़ा. कैडमोर का कैच देख स्टेडियम में मौजूद हर कोई दंग रह गया. किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि केडमोर इतना कमाल का कैच पकड़ेंगे. हालांकि कैडमोर ने सबको चौंकाते हुए हवा में सुपरमैन की तरह छलांग लगाई. कैडमोर के इस कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. कैंडमोर का कैच देख सोशल मीडिया पर भी फैंस चौंके हुए हैं. कई फैंस ने कहा कि इससे बेहतर अंदाज में समरसेट चैंपियन नहीं बन सकती थी. कई फैंस ने कैडमोर को समरसेट का सुपरमैन भी बताया.

गौरतलब है कि समरसेट ने 18 सालों के लंबे इंतजार के बाद टी20 ब्लास्ट का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले समरसेट ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब साल 2005 में जीता था. समरसेट को यह कामयाबी एल ग्रेगोरी की कप्तानी में मिली है. ग्रेगोरी ने समरसेट के 18 सालों के खिताबी सूखे को खत्म किया. समरसेट के कप्तान जीत के बाद काफी उत्साहित नजर आए उन्होंने इस जीत को अविश्वसनीय बताया और जीत का पूरा क्रेडिट पूरी टीम को दिया. उन्होंने कैडमोर के हैरतअंगेज कैच की भी जमकर तारीफ की.

Also Read: Rohit Sharma ने ‘अनारकली’ को किया फोन तो पत्नी रितिका ने सबके सामने लगा दी क्लास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें