17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCI AGM में IPL की दो नयी टीमों को मंजूरी पर चर्चा, सौरव गांगुली से जुड़े इन मुद्दों पर भी हो सकती है बात

बीसीसीआई (BCCI) का 89वां एजीए(AGM) 24 दिसंबर को अहमदाबाद में आयोजित किया जायेगा. यह एजीएम काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बैठक में आईपीएल (IPL) की दो और टीमों को मंजूरी दिया जाना है.

अहमदाबाद : बीसीसीआई का 89वां एजीएम 24 दिसंबर को अहमदाबाद में आयोजित किया जायेगा. यह एजीएम काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बैठक में आईपीएल की दो और टीमों को मंजूरी दिया जाना है.

बीसीसीआई के इस एजीएम से पहले से पहले आज सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में एक फ्रेंडली मैच खेला जाएगा. इस मैच में बीसीसीआई के इलेक्टोरल बोर्ड मेंबर भाग लेंगे. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह की टीमें इस मैच में भिड़ेंगी.

विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में टेनिस बॉल का प्रयोग किया जायेगा. यह मैच एक तरह से इस ग्राउंड को टेस्ट करने के लिए खेला जा रहा है. गौरतलब है कि इस स्टेडियम में 24 फरवरी से डे-नाइट मैच खेला जायेगा, जिसमें भारत और मेहमान इंग्लैंड की टीम आमने-सामने होगी.

बीसीसीआई के एजीएम में भारत में इंटरनेशनल टूर्नामेंटों को टैक्स फ्री करने की आईसीसी की मांग और विभिन्न क्रिकेट समितियों के गठन पर भी चर्चा होगी. साथ ही इस एजीएम में बीसीसीआई के नये उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के चयन की भी औपचारिक घोषणा होगी. राजीव शुक्ला का चयन सर्वसम्मति किया गया है. जानकारी के अनुसार बृजेश पटेल आईपीएल संचालन परिषद के प्रमुख बने रहेंगे.

Also Read: Boxing Day Test : दूसरे टेस्ट में भी टीम का हिस्सा नहीं बन पायेंगे डेविड वार्नर, सीन एबोट भी बाहर

सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी भी मिल रही है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल में जो शूट किये हैं उसके कारण ‘कनफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट’ के मामले पर भी सवाल हो सकते हैं. वैसे ज्यादा संभावना यह है कि आईपीएल में 10 टीमों को शामिल किये जाने पर मंजूरी ली जायेगी. आईपीएल के अधिकारियों का कहना है कि इतनी जल्दी अगले सीजन में 10 टीमों को शामिल करना संभव नहीं है क्योंकि दो टीमों को शामिल करने की प्रक्रिया काफी लंबी होगी.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें