Sourav ganguly birthday : 48 के हुए “दादा”, जानिए दादागिरी के पांच सबूत
प्रिंस ऑफ कोलकाता (Prince of Kolkata) और ऑफ साइड के भगवान कहे जाने वाले सौरव गांगुली आज अपना 48 वां जन्मदिन मना रहे हैं, आइए जानते हैं सौरव गांगुली के कुछ रिकॉर्ड के बारे में
प्रिंस ऑफ कोलकाता और ऑफ साइड के भगवान कहे जाने वाले सौरव गांगुली आज अपना 48 वां जन्मदिन मना रहे हैं, सौरव गांगुली का जन्म आज ही के दिन 8 जुलाई 1972 को हुआ था. सौरव गांगुली एक ऐसे कप्तान साबित हुए जिसने भारत को लड़ना सिखाया, गांगुली को टीम इंडिया का कप्तान तब बनाया गया जब टीम इंडिया मुश्किल दौर में थी, उस वक्त टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के आरोप में फंस चुके थे.
लेकिन दादा ने टीम को संभाला और उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों में नया जोश भरा. गांगुली ही वो पहले कप्तान थे जिन्होंने नए खिलाड़ियों को सजाने और सांवरने का काम किया. चाहे वो वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ी को ओपनिंग उतारने का निर्णय हो या फिर महेंद्र सिंह धौनी जैसे खिलाड़ी को नंबर 3 पर मौका देने की बात हो. सौरव गांगुली भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक है. उन्होंने भारत के लिए 49 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और 21 में उन्हें जीत मिली. वहीं 1999 और 2005 के बीच दादा ने 146 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी की जिसमें 76 मैचों में जीत मिली और 46 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा.
डेब्यू टेस्ट में जड़ दिया था शतक
गांगुली ने 1999 में भारत के लिए डेब्यू टेस्ट खेला था, वो भी क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले मैदान लॉर्ड्स में, उन्होंने उस मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ कर इतिहास रच डाला था. वो ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं.
20 से ज्यादा टेस्ट मैचों में जीत दिलाने वाले पहले कप्तान
बता दें कि गांगुली भारत के ऐसे पहले टेस्ट कप्तान हैं जिन्होंने 20 से ज्यादा मैचों में भारत को जीत दिलाई है, दादा की अगुआई में भारत ने 21 टेस्ट मैच जीते हैं, बाद में ये रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धौनी द्वारा तोड़ दिया गया.
वनडे में सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
सौरव गांगुली सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे जिन्हें बाद में विराट कोहली ने तोड़ दिया. इस लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी चौथे स्थान पर हैं.
सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले दूसरे बल्लेबाज
बता दें सौरव गांगुली भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनके नाम वनडे में 31 मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार है. उनसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 62 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है,
नॉक आउट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर
सौरव गांगुली भारत की तरफ से विश्व कप के नॉक आउट मैच में शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर हैं. हांलाकि बाद में ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने बराबरी कर ली थी
10000 रन, 100 विकेट और 100 कैच लेने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज
सौरव गांगुली उन 5 क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने क्रिकेट में 10000 रन, 100 विकेट और 100 कैच पकड़े हैं
Posted by : sameer oraon