17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, 14 दिन होम आइसोलेशन में रहेंगे

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को कोविड के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. उन्हें अब 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना होगा. इस बीच डॉक्टर उनकी निगरानी करेंगे और जरूरत के हिसाब से इलाज के तरीकों में बदलाव किया जायेगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कोरोनावायरस के उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. अस्पताल के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि गांगुली को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और उन्हें 14 दिन होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. सूत्रों ने कहा कि गांगुली का टेस्ट परिणाम आज नकारात्मक आया है और उनके सभी पैरामीटर सामान्य हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गांगुली ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित नहीं हुए थे. भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली को सकारात्मक परीक्षण के बाद 27 दिसंबर को वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, कि हमने आज दोपहर सौरव गांगुली को छुट्टी दे दी है. उन्हें अगले 15 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में घर में ही रहना होगा.

Also Read: विराट कोहली के कप्तानी विवाद पर मांजरेकर ने चयन समिति के अध्यक्ष से मांगा जवाब, गांगुली पर कही बड़ी बात

इस दौरान डॉक्टर उनकी निगरानी करेंगे. उसके बाद इलाज के अगले तरीके पर फैसला किया जायेगा. डॉक्टरों ने कहा था कि उन्हें मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गयी है. गांगुली को इस साल की शुरुआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ हृदय संबंधी समस्याओं के बाद उनकी आपातकालीन एंजियोप्लास्टी की गयी थी.

उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल की शुरुआत में कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. गांगुली ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज पहले ही लगावा लिया था. लेकिन वह बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में बड़े पैमाने पर यात्रा कर रहे हैं. गांगुली घर पर मेडिकल बोर्ड की निगरानी में रहेंगे और आइसोलेशन में रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें