Sachin Tendulkar 2 पसलियां टूटने के बाद भी बनाते रहे देश के लिए रन, तब से गांगुली के मन में बढ़ गई इज्जत
Sachin Tendulkar: भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने खेल से देश ही नहीं दुनिया के हर कोने में अपने प्रशंसक बनाए हैं. उनके एक सबसे बड़े फैन भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी हैं. गांगुली ने हाल ही में सचिन की एक अनकही कहानी सुनाई है.
Sachin Tendulkar: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Gamguly) ने अपने पूर्व साथी महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बारे में एक अनसुनी कहानी सुनाई. इसे सुनकर फैंस दंग रह गए. एक मैच में दो पसलियां टूटने के बावजूद सचिन देश के लिए रन बनाते रहे और उनके चेहरे पर दर्द की एक लकीर तक नहीं दिखी. गांगुली इस बात के गवाह थे. सचिन और गांगुली दोनों ने अपने दमदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. गांगुली के कप्तान रहते सचिन ने भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं. 2003 के विश्व कप में गांगुली की अगुआई में भारत टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उसी टूर्नामेंट में ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन 673 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे.
Sachin Tendulkar: शोएब ने सचिन को पहुंचाई थी चोट
सौरव गांगुली ने शोएब अख्तर वाली एक घटना का खुलासा किया, जिसके बाद वे सचिन तेंदुलकर का और अधिक सम्मान करने लगे. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान गांगुली से पूछा गया कि वह किसी जीवित व्यक्ति का नाम लें, जिसकी वह सबसे अधिक प्रशंसा करते हैं. गांगुली ने सचिन का नाम लिया. इसके बाद पूर्व कप्तान ने एक घटना का जिक्र किया, जिसमें सचिन को पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का सामना करते समय पसलियों में चोट लग गई थी.
Hearing this from Saurav Ganguly will make every Sachin fan proud and happy ♥️♥️♥️ pic.twitter.com/pYtdiVzCNt
— Rajasekar (@sekartweets) November 16, 2024
BGT: पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह होंगे कप्तान, रोहित शर्मा बाहर, केएल राहुल करेंगे ओपनिंग
BGT 2024-25: शमी अब भी नहीं जा रहे ऑस्ट्रेलिया, हर्षित और प्रसिद्ध पर्थ टेस्ट खेलने की दौड़ में
Sachin Tendulkar: गांगुली ने सचिन को देखा है करीब से
गांगुली ने खुलासा किया, “सचिन, वह विशेष खिलाड़ी थे. मैंने उन्हें करीब से देखा है और शोएब की गेंद पर उनकी पसलियों पर चोट लगते हुए भी देखा है. उन्होंने कोई शोर नहीं मचाया, रन बनाए और अगली सुबह उन्हें दोहरा फ्रैक्चर हो गया.” उन्होंने कहा, “मैंने एक आवाज सुनी और मैंने उनसे पूछा, ‘क्या आप ठीक हैं?’ उन्होंने कहा, ‘हां, ठीक हैं.’ अगली सुबह, उनके दो फ्रैक्चर हो गए थे, लेकिन उन्होंने भारत के लिए रन बनाए.”
Can you guess which umpire made the stumps feel this big? 🤔 pic.twitter.com/oa1iPvVza1
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 16, 2024
Sachin Tendulkar: सचिन का ट्वीट वायरल
इससे पहले शनिवार को सचिन ने एक रहस्यमयी और व्यंग्यात्मक ट्वीट किया, जिसने कई प्रशंसकों की यादें ताजा कर दी. सचिन एक बड़े तीन तने वाले पेड़ के सामने बल्लेबाजी की पोजीशन में खड़े थे. पेड़ के तने ऐसे लग रहे थे, जैसे वे क्रिकेट के खेल के तीन स्टंप्स हों. तेंदुलकर ने कैप्शन में लिखा, “क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि किस अंपायर ने स्टंप को इतना बड़ा महसूस कराया?” इस पर प्रशंसकों ने कुछ ऐसे अंपायरों के नाम बताए जिन्होंने उनके खिलाफ फैसले दिए थे. इस वजह से वेस्टइंडीज के पूर्व अंपायर स्टीव बकनर का नाम भी ट्रेंड करने लगा.