धौनी ही नहीं सौरव गांगुली भी हैं महंगी गाड़ियों के शौकीन, BMW और AUDI का शानदार कलेक्शन, जीते हैं लग्जरी लाइफ
Sourav Ganguly networth income, Bengal Tiger expensive vehicles, luxury lifestyle, photos, videos धौनी के अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) भी गाड़ियों के बड़े शौकीन हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) की गाड़ियों की शौक किसी से छीपी नहीं है. उनके फॉर्म हाउस (farm house) स्थिति गैराज में दुनिया की महंगी से महंगी गाड़ियों की अच्छी-खासी कलेक्शन मौजूद है. हाल ही में धौनी ने अपने मैरिज एनिवर्सरी में पत्नी साक्षी धौनी को विंटेज कार गिफ्ट किया था. बहरहाल धौनी के अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) भी गाड़ियों के बड़े शौकीन हैं.
बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरव गांगुली के गैराज में दुनिया कई महंगी गाड़ियां मौजूद हैं. फोरविलर के साथ-साथ दादा को महंगी बाइक का भी शौक है. हाल ही में गांगुली को यूएई दौरे के दौरान रेसिंग बाइक का भी आनंद लेते हुए देखा गया था. जिसकी तसवीर खुद दादा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया था.
महाराजा के गैराज में BMW से लेकर AUDI तक महंगी गाड़ियां
माहाराजा, प्रिंस ऑफ कोलकाता जैसे नामों से मशहूर सौरव गांगुली के गैराज में BMW से लेकर AUDI तक महंगी गाड़ियां मौजूद हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार दादा के पास 20 मर्सिडीज कार भी है. लेकिन उनकी सबसे पसंदीदा कार में मर्सिडीज बेंज CLK 230 है. जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये है. इसके साथ-साथ रिपोर्ट के अनुसार गांगुली के पास 4 बीएमडब्ल्यू कार भी हैं.
Also Read: Sri Lanka vs India : दीपक चाहर ने धौनी से सीखी मैच जिताने की कला, कहा – माही का मुझ पर गहरा असरइसके अलावा सौरव गांगुली के पास ऑडी क्यू 5 कार भी मौजूद है. जिसकी कीमत करीब 55 लाख है. कार के साथ-साथ गांगुली के गैराज में BMW की बाइक भी है. BMW G310 GS बाइक जिसकी कीमत 3.5 लाख रुपये है, दादा के पास मौजूद है.
दादा जीते हैं बेहद लग्जरी लाइफ
सौरव गांगुली की कुल संपत्ति 416 करोड़ रुपये से अधिक की है. जिसमें उनके पास महलनुमा बंगला है. गांगुली कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं, जिससे करोड़ों रुपये की कमाई होती है. हालांकि गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में कोई भी सैलरी नहीं लेते हैं.