लाइव अपडेट
सौरभ गांगुली से मिलने अस्पताल पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली से मिलने वुडलैंड अस्पताल पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.
Tweet
बीसीसीआई के चेयरमैन के बारे में हॉस्पिटल ने जारी किया बुलेटिन
सौरभ गांगुली के परिवार में हार्ट अटैक की हिस्ट्री है. अस्पताल ने एक बुलेटिन जारी करके यह जानकारी दी है. बुलेटिन में कहा गया है कि सौरभ की सेहत में सुधार हो रहा है.
सौरभ गांगुली की धमनी में तीन ब्लॉकेज
सौरभ गांगुली की धमनी में तीन ब्लॉकेज मिले हैं. डॉक्टरों ने उनके परिजनों को बताया है कि तीन स्टेंट लगाना होगा. एक स्टेंट लगाया जा चुका है. उन्हें आईसीसीयू में बेड नंबर 2ए पर रखा गया है.
सौरभ की सेहत पर विराट कोहली ने किया ट्वीट
सौरभ गांगुली की सेहत पर विराट कोहली का भी ट्वीट आ गया है. टीम इंडिया के कप्तान ने पूर्व कप्तान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, आपकी शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं.
Tweet
कोलकाता नाइटराइडर्स ने कहा : प्रिंस ऑफ कोलकाता जल्द स्वस्थ हों
कोलकाता नाइटराइडर्स ने ट्वीट करके सौरभ गांगुली (प्रिंस ऑफ कोलकाता) के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
Tweet
वीरेंद्र सेहवाग ने लिखा, दादा जल्दी से ठीक होने का
दादा, जल्दी से ठीक होने का. ट्वीट करके पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सेहवाग ने सौरभ गांगुली के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
सौरभ गांगुली को लग सकते हैं दो स्टेंट
सौरभ गांगुली को दो स्टेंट लगाना पड़ सकता है. अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. दिल का दौरा पड़ने के बाद शनिवार सुबह उन्हें वुडलैंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
वामपंथी नेता सुजन चक्रवर्ती अस्पताल पहुंचे
सौरभ गांगुली की सेहत का हाल जानने के लिए पश्चिम बंगाल के वामपंथी नेता सुजन चक्रवर्ती वुडलैंड अस्पताल पहुंचे.
सौरभ गांगुली को स्टेंट लगाने की तैयारी में डॉक्टर
वुडलैंड हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सौरभ गांगुली को स्टेंट लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. डॉक्टरों ने सौरभ के परिवार को बताया है कि उनकी एंजियोप्लास्टी करनी पड़ेगी. उन्हें स्टेंट लगाना पड़ेगा. परिवार के सदस्यों को सूचित करने के बाद उन्हें स्टेंट लगाने की तैयारी भी डॉक्टरों ने शुरू कर दी है.
सौरभ गांगुली को इमरजेंसी से अब इस वार्ड में किया गया शिफ्ट
सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद कोलकाता के अलीपुर स्थित वुडलैंड्स अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराये गये पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली को अब जेनरल वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है.
सौरभ के बीमार पड़ने की खबर सुनकर नगमा ने किया यह ट्वीट
सौरभ गांगुली के बीमार पड़ने की खबर सुनकर अभिनेत्री नगमा ने ने ट्वीट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
Tweet
राज्यपाल धनखड़ ने वुडलैंड के सीईओ से की बात
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने वुडलैंड हॉस्पिटल के सीईओ से फोन पर बात की और सौरभ गांगुली के सेहत की जानकारी ली. श्री धनखड़ ने सौरभ गांगुली के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. राज्यपाल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी.
Tweet
बंगाल का शेर पूरी तरह से स्वस्थ है, बोले लक्ष्मी रतन शुक्ला
बंगाल के क्रिकेटर और मंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला ने वुडलैंड अस्पताल जाकर सौरभ गांगुली की सेहत के बारे में जानकारी ली. इसके बाद शुक्ला ने कहा कि बंगाल का शेर पूरी तरह से स्वस्थ है.
सौरभ गांगुली को मायो कार्डियल इन्फेक्शन
सौरभ गांगलुी को मायो कार्डियल इन्फेक्शन हुआ है. ऐसा अस्पताल के सूत्रों का कहना है.
कुछ ही देर में सौरभ गांगुली का एंजियोग्राम, डॉक्टरों ने शुरू की तैयारी
कुछ ही देर में सौरभ गांगुली का एंजियोग्राम टेस्ट किया जायेगा. डॉक्टरों ने सौरभ गांगुली का एंजियोग्राम करने की तैयारी शुरू कर दी है.
सौरभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों को है ये आशंका
सौरभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों को ऐसा लग रहा है कि उनके आर्टरी में ब्लॉकेज है. इसका पता लगाने के लिए एंजियोग्राम किया जायेगा. इसके बाद जरूरी हुआ, तो उनकी एंजियोप्लास्टी की जायेगी.
सीसीयू में शिफ्ट किये जा रहे हैं सौरभ गांगुली, अमित शाह ने जाना हाल
दिल का दौरा पड़ने के बाद कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराये गये सौरभ गांगुली को सीसीयू में शिफ्ट किया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली.
Sourav Ganguly Health LIVE Updates: बीसीसीआई के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की शनिवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. अस्पताल में पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. इसके बाद उनकी जांच की गयी. अस्पताल सूत्रों ने कहा है कि उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा है. वह जल्दी ही ठीक हो जायेंगे. सौरभ गांगुली की सेहत से जुड़ी Latest Updates in Hindi के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ. Sourav Ganguly Ki Sehat Kaisi Hai.