13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सौरव गांगुली को ICC चुनाव लड़ने की अनुमति दें’, ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से की अपील

ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा, 'मैं पीएम से अनुरोध करतीं हूं कि यह सुनिश्चित करें कि सौरव गांगुली को आईसीसी चुनाव लड़ने की अनुमति दी जानी चाहिए. वह एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं, इसलिए उन्हें चुनाव लड़ने से वंचित किया जा रहा है.

पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक अपील की है. उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि वह बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को आईसीसी का चुनाव लड़ने की अनुमति प्रदान कराने में मदद करें. ममता बनर्जी ने कहा कि सौरव एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं और इसी कारण उन्हें चुनाव लड़ने से वंचित किया जा रहा है.

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से की अपील

ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा, ‘मैं पीएम से अनुरोध करतीं हूं कि यह सुनिश्चित करें कि सौरव गांगुली को आईसीसी चुनाव लड़ने की अनुमति दी जानी चाहिए. वह एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं, इसलिए उन्हें चुनाव लड़ने से वंचित किया जा रहा है. भारत सरकार से अनुरोध है कि राजनीतिक रूप से निर्णय न लें बल्कि क्रिकेट, खेल के लिए निर्णय लें. वह राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं.’ बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष तौर पर सौरव गांगुली का खत्म हो चुका है और रोजर बिन्नी उनकी जगह लेने वाले हैं.

टीएमसी ने बीजेपी पर लागाया था गांगुली को अपमानित करने का आरोप

इससे पहले टीएमसी ने भारतीय जनता पार्टी पर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान को ‘अपमानित करने की कोशिश’ करने का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि ‘अमित शाह के बेटे जय शाह दूसरे कार्यकाल के लिए बीसीसीआई के सचिव पद पर बने रह सकते हैं लेकिन सौरव गांगुली अध्यक्ष पद पर ऐसा नहीं कर सकते. ऐसा लगता है कि भाजपा सौरव को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है.’ आपको बता दें कि रोजर बिन्नी 18 अक्टूबर को मुंबई में होने वाली बीसीसीआई की एजीएम में आधिकारिक रूप से पदभार संभालेंगे. जबकी जय शाह लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए बीसीसीआई सचिव बने रहेंगे. शाह इसके अलावा आईसीसी बोर्ड में गांगुली की जगह भी लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें