Virat Kohli Resigns: विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान कर सबको चौंका दिया. कोहली ने लंबी चिट्ठी लिखकर कप्तानी छोड़ने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद वो टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे.
इधर कोहली के कप्तानी छोड़ने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गयी है. बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को सभी प्रारूपों में सफल कप्तान बताया.
Also Read: विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा, लिखी भावुक चिट्ठी
गांगुली ने विराट कोहली को एसेट बताया और कहा कि टीम इंडिया की बेहतरीन नेतृत्व किया है. उन्होंने कहा, कोहली सभी प्रारूपों में सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. भविष्य के रोडमैप को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है. T20 कप्तान के रूप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं.
Also Read: विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का के लिए कही दिल छू लेने वाली बात, बताया अपनी प्रेरणा का स्रोत
Virat has been a true asset for Indian cricket & led with aplomb. He's one of the most successful captains in all formats. Decision has been made keeping in mind the future roadmap. We thank him for his tremendous performance as T20 captain: BCCI chief Sourav Ganguly
(File pic) pic.twitter.com/cfUxG1v2x4
— ANI (@ANI) September 16, 2021
गांगुली ने कहा, हम उन्हें आगामी विश्व कप और उससे आगे के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वह भारत के लिए खूब रन बनाते रहेंगे.
इधर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कोहली के कप्तानी छोड़ने के बारे में बताया और कहा, हमारे पास टीम इंडिया के लिए एक स्पष्ट रोडमैप है. उन्होंने बताया कि विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है.
उन्होंने आगे कहा, मैं पिछले 6 महीने से विराट और कप्तानी को लेकर बातचीत कर रहा हूं. विराट भारतीय क्रिकेट के भविष्य को आकार देने में एक खिलाड़ी और टीम के एक वरिष्ठ सदस्य के रूप में योगदान देना जारी रखेंगे.
गौरतलब है कि विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने की घोषणा करते हुए लिखा, वो संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान के पद से हट जायेंगे.
कार्यभार को समझना बहुत महत्वपूर्ण चीज है और पिछले आठ-नौ वर्षों से मेरे अत्यधिक कार्यभार को देखते हुए जिसमें मैं सभी तीनों प्रारूपों में खेल रहा हूं और नियमित रूप से पिछले पांच से छह वर्षों से कप्तानी कर रहा हूं, मुझे लगता है कि मुझे टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की अगुआई के लिये पूरी तरह से तैयार होने के लिये खुद को थोड़ा ‘स्पेस’ देने की जरूरत है.