Dona Ganguly: सौरव गांगुली की पत्नी डोना बनेंगी राज्यसभा सांसद ? अमित शाह के डिनर के बाद बढ़ी सियासी हलचल
सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली प्रसिद्ध ओडिसी डांसर हैं. डोना हमेशा लाइमलाइट से दूर रहती हैं. न तो वह अधिक खबरों में रहती हैं और न ही सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय हैं. लेकिन जब से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सौरव गांगुली के घर पर डिनर की है, तब से ऐसी खबरें मीडिया में चल रही हैं.
बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की पत्नी डोना गांगुली (dona ganguly rajya sabha) राज्यसभा सांसद बन सकती हैं. ऐसी खबर तब चर्चा में आयी, जब से अमित शाह ने ‘बंगाल टाइगर’ के घर पर डिनर किया है. मीडिया में ऐसी खबर चल रही है कि भाजपा डोना गांगुली को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट कर सकती है.
ओडिसी डांसर हैं डोना गांगुली
सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली प्रसिद्ध ओडिसी डांसर हैं. डोना हमेशा लाइमलाइट से दूर रहती हैं. न तो वह अधिक खबरों में रहती हैं और न ही सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय हैं. लेकिन जब से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सौरव गांगुली के घर पर डिनर की है, तब से ऐसी खबरें मीडिया में चल रही हैं.
Also Read: Sourav Ganguly: सौरव गांगुली की हो सकती है बीसीसीआई से छुट्टी, इसी साल अक्टूबर में होगा फैसला
सौरव गांगुली के भी भाजपा में शामिल होने की खबरें मीडिया में आयी थी
बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान सौरव गांगुली के भी भाजपा में शामिल होने की खबरें तजी से मीडिया में आयी थी, लेकिन खुद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसको खारिज कर दिया था.
अमित शाह ने शुक्रवार को की थी सौरव गांगुली के घर पर डिनर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार 6 मई को दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली के साथ उनके दक्षिण कोलकाता स्थित आवास पर रात्रिभोज किया था. रात्रिभोज के संबंध में पूछे गए सवाल पर बीसीसीआई प्रमुख गांगुली ने संवाददाताओं से कहा कि इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं लेकिन रात्रिभोज का आयोजन इसलिए किया गया क्योंकि वह शाह के पुराने परिचित हैं.
अमित शाह के डिनर के दौरान मौजूद थी डोना गांगुली
रात्रिभोज के दौरान सौरव गांगुली के परिवार के करीबी सदस्य ही उपस्थित रहे. इस दौरान सौरव गांगुली के अलावा उनकी पत्नी डोना, क्रिकेटर के बड़े भाई और भाभी मौजूद रहे. वहीं, शाह के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वपन दासगुप्ता, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी उपस्थित रहे.