13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय टीम को लेकर सौरव गांगुली का आया बड़ा बयान कहा- ‘यह अच्छा संकेत…’

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शुक्रवार टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार इस टूर्नामेंट में 16 के बदले 20 टीमें होंगी. वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका को मेजबान बनाया गया है. भारतीय टीम को लेकर बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने बयान दिया है.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शुक्रवार टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार इस टूर्नामेंट में 16 के बदले 20 टीमें होंगी. वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका को मेजबान बनाया गया है. भारत को ग्रुप ए में रखा गया है. इस ग्रुप में पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा, आयरलैंड भी हैं. भारत को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. यह मैच 5 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. 15 जून को भारत अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में खेलेगा.  बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कोलकाता में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए टी20 विश्व कप को लेकर कई सारी बातें कही. बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली का कहना है, ‘भारत वाकई एक अच्छी टीम है. एक मैच हारते ही लोग ऐसे बोलने लगते हैं जैसे टीम खराब है. टीम इंडिया ने वनडे सीरीज, टी20 सीरीज और टेस्ट सीरीज में वाकई अच्छा प्रदर्शन किया है.’ यह एक अच्छा संकेत है.’  पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम के अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी पर अपनी बात रखी. सौरव गांगुली ने कहा कि भारत महान टीम है, लेकिन जब टीम महज एक मैच हार जाती है तो लोग अपने इमोशंस पर काबू नहीं रख पाते हैं, ये बातें ठीक नहीं हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए.


रोहित और विराट को टी20 टीम में मिलनी चाहिए जगह: सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम को लेकर कई सारी बात कही. उन्होंने टीम में रोहित और विराट की अहमियत बताते हुए कहा, ‘ रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाना चाहिए. सौरव गांगुली का मानना है कि रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की अगुवाई करनी चाहिए. इसके अलावा बतौर खिलाड़ी विराट कोहली वर्ल्ड कप में अहम कड़ी साबित होंगे. मसलन, दोनों दिग्गजों को टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में खेलना चाहिए.’

वनडे विश्व कप 2023 को लेकर टी20 से दूर थे रोहित और विराट

बता दें, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली वनडे विश्व कप 2023 को लेकर करीबन एक साल से टी20 से दूर चल रहे थे. टी20 से दूर होने के बाद टीम की कमान भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि भारत-अफगानिस्तान सीरीज में दोनों दिग्गज टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ सकते हैं. वहीं, पिछले दिनों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कहा था कि वह भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं. बताते चलें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें