IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने भारत दौरे के लिए टीम का किया ऐलान, ट्रिस्टन स्टब्स को मिला मौका

दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान किया है. टी-20 मुकाबलों के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी है. वहीं, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम चुनी गयी है. टेम्बा बावुमा दोनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करेंगे. वे चोट से उबर चुके हैं.

By AmleshNandan Sinha | September 6, 2022 9:08 PM

ट्रिस्टन स्टब्स को मंगलवार को टी20 विश्व कप और इससे पहले भारत में होने वाली तीन मैच की टी20 श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया है. सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा जून में भारत में टी20 श्रृंखला के दौरान बाईं कोहनी की चोट से पूरी तरह उबरने के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे. सीनियर बल्लेबाज रेसी वान डेर डुसेन बाईं तर्जनी अंगुली में फ्रेक्चर के कारण आस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक होने वाले टी20 विश्व कप से बाहर हो गये हैं.

पहली बार विश्व कप खेलेंगे ट्रिस्टन स्टब्स

उन्हें मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान यह चोट लगी थी. उन्हें सर्जरी कराने की जरूरत होगी और इससे उबरने में कम से कम छह सप्ताह लगने की उम्मीद है. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में टी20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन वाले 22 वर्षीय स्टब्स को पहली बार विश्व कप टीम में जगह दी गयी है. टीम में शामिल सभी 15 खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. स्टब्स ने जून में भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था.

Also Read: IND vs SA: राहुल द्रविड़ ने की दिनेश कार्तिक की जमकर तारीफ, कहा- विश्व कप से पहले कई विकल्प खोल दिये
तीन रिजर्व खिलाड़ियों को चुना

रिली रोसेयु और वेन पार्नेल को भी टीम में शामिल किया गया है जबकि चयनकर्ताओं ने ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को यानसेन और एंडिले फेहलुकवायो के रूप में तीन रिजर्व खिलाड़ियों को चुना है जो टीम के साथ यात्रा करेंगे. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान में कहा, ‘सभी 18 खिलाड़ी भारत के खिलाफ 28 सितंबर से चार अक्टूबर तक टी20 श्रृंखला में खेलने के लिए उपलब्ध हैं जबकि तीन मैच की 50 ओवर की श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है.’

चयनकर्ताओं ने प्रदर्शन पर दिया ध्यान

सीएसए के चयनकर्ताओं के संयोजक विक्टर पिटसैंग ने कहा, ‘यह चयन करने के लिए वास्तव में एक कठिन टीम रही है क्योंकि पिछले कुछ महीनों में हमारे पास बहुत सारे खिलाड़ी थे जो काफी अच्छी फॉर्म में थे और चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने वाला प्रदर्शन कर रहे थे.’ उन्होंने कहा, ‘ट्रिस्टन स्टब्स जैसा खिलाड़ी एक साल पहले तक योजनाओं का हिस्सा नहीं था लेकिन उसने अपने प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह बनायी और उसका चयन हर युवा खिलाड़ी के लिए प्रेरणा होना चाहिए.’ दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को करेगी.

Also Read: IND vs SA T20: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले कप्तान टेम्बा बावुमा को सता रहा डर, करना चाहते हैं यह काम
टीम इस प्रकार है

टी20 विश्व कप और भारत के खिलाफ टी20 टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबादा , रिली रोसेयु, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.

भारत के खिलाफ वनडे के लिए टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मलान, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी.

Next Article

Exit mobile version