20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया, प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग

दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी वनडे विश्व कप के 23वें मैच में मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बांग्लादेश को 149 रन से हराकर करारी शिकस्त दी.

Undefined
World cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया, प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग 8

दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी वनडे विश्व कप के 23वें मैच में मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बांग्लादेश को 149 रन से हराकर करारी शिकस्त दी. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन बनाकर आउट हो गई. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम को प्वइंट्स टेबल में एक स्थान का लाभ भी हुआ है. न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

Undefined
World cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया, प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग 9

आज के मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. डी कॉक की 140 गेंदों में 15 चौकों और 7 छक्कों की तूफानी पारी और मार्कराम के 60 व हेनरिक क्लासेन के 90 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 382 रनों की पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया.

Undefined
World cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया, प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग 10

जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में केवल 233 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश की ओर से महमूदुल्लाह ने 111 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 111 रनों की पारी खेली. लेकिन अपनी पारी को टीम की जीत में बदल नहीं पाए.

Undefined
World cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया, प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग 11

दक्षिण अफ्रीका के पांच मैच में चार जीत से आठ अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में भारत के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. बांग्लादेश की यह लगातार चौथी हार है, जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग समाप्त हो गई है. बांग्लादेश इस हार से अंतिम स्थान पर खिसक गया है.

Undefined
World cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया, प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग 12

डी कॉक ने 140 गेंद पर 174 रन बनाकर वर्तमान टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक लगाया. उनकी पारी में 15 चौके और सात छक्के शामिल हैं. उन्होंने कप्तान एडेन मार्कराम (69 गेंद पर 60 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटकों से उबारा.

Undefined
World cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया, प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग 13

डी कॉक ने इसके बाद क्लासेन और के साथ चौथे विकेट के लिए केवल 87 गेंद पर 142 रन जोड़े. क्लासेन ने केवल 49 गेंद पर 90 रन बनाए, जिसमें दो चौके और आठ छक्के शामिल हैं. उन्होंने डेविड मिलर (15 गेंद पर नाबाद 34) के साथ केवल 25 गेंद पर 65 रन की साझेदारी की. इससे दक्षिण अफ्रीका अंतिम 10 ओवर में 144 रन जोड़ने में सफल रहा.

Undefined
World cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया, प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग 14

बांग्लादेश पर एक समय सस्ते में सिमटने का खतरा मंडरा रहा था क्योंकि उसके छह विकेट 81 रन पर निकल गए थे. बांग्लादेश अगर 200 रन के पार पहुंच पाया तो उसका श्रेय छठे नंबर के बल्लेबाज महमुदुल्लाह को जाता है जिन्होंने 111 गेंद पर 111 रन बनाए जिसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोएत्जी ने तीन जबकि लिजाड विलियम्स, कागिसो रबाडा और मार्को यानसन ने दो-दो विकेट लिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें