14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hasim Amla Retirement: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

Hashim Amla Retirement from all forms of cricket: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपो से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले और एकमात्र बल्लेबाज हैं.

Hasim Amla Retirement: दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. अमला ने 2019 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि वह काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने काउंटी क्रिकेट भी छोड़ दी है और क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है. काउंटी क्रिकेट टीम सरे ने ट्वीट किया, ‘हाशिम अमला ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपना कैरियर खत्म होने का ऐलान किया है. सर्रे की ओर से हम उन्हें धन्यवाद देते हैं.’

अमला ने किकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

39 वर्षीय हाशिम अमला (Hasim Amla) ने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ‘मेरे पास ओवल मैदान की शानदार यादें है. एक प्लेयर के रूप में इसे छोड़ना मुझे इसके लिए बहुत आभार से भर देता है. मैं एलेक स्टीवर्ट और पूरे सरे स्टॉफ, प्लेयर्स और सदस्यों का ईमानदारी से धन्यवाद करता हूं. मैं सरे को शुभकामनाएं देता हूं और कई और ट्रॉफियां जीतने की उम्मीद करता हूं’. बता दें कि वह सरे टीम का हिस्सा थे, जिसने 2022 में काउंटी चैंपियनशिप जीती थी अब अमला दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में मुंबई इंडियंस केपटाउन के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम करेंगे.

अमला का शानदार क्रिकेट करियर

दक्षिण अफ्रीकी के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है. अमला ने 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी20 मैच खेलकर दक्षिण अफ्रीका के लिये 18672 रन बनाये हैं. वह टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले और एकमात्र बल्लेबाज हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2012 में ओवल पर नाबाद 311 रन बनाये थे. अमला का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 265 फर्स्ट क्लास मैचों में 57 शतक और 93 अर्धशतक की मदद से 19,521 रन बनाये हैं.

Also Read: Wrestler Protest: कुश्ती महासंघ पर रेसलरों ने लगाये उत्पीड़न के आरोप, खेल मंत्रालय ने 72 घंटों में मांगा जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें