20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs South Africa: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम की घोषणा, नॉर्टजे बाहर

टीम में पूर्व कप्तान क्विंटोन डिकॉक भी हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रविवार को दक्षिण अफ्रीका टीम (South Africa squad ) की घोषणा कर दी गयी. 17 सदस्यीय टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje ) टीम से बाहर हो गये हैं और युवा तेज गेंदबाज मार्को जानसेन को शामिल किया गया है. नॉर्टजे को कूल्हे में चोट लगी है और यही कारण है कि उन्हें वनडे शृंखला से दूर रखा गया है.

21 वर्ष के जानसेन ने पिछले सप्ताह अपने पहले टेस्ट में पांच विकेट लिये थे. मेजबान टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा होंगे जबकि केशव महाराज उपकप्तान होंगे.

Also Read: India vs South Africa: विराट कोहली हैं जोहान्सबर्ग के किंग, टेस्ट में कर चुके हैं कमाल, देखें रिकॉर्ड

टीम में पूर्व कप्तान क्विंटोन डिकॉक भी हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. दक्षिण अफ्रीका की चयन समिति के समन्वयक विक्टर एम ने कहा , यह काफी रोमांचक समूह है. चयन समिति और मैं उनके प्रदर्शन को लेकर काफी रोमांचित हैं.

Also Read: India vs South Africa: जसप्रीत बुमराह बने टीम इंडिया के उपकप्तान, बेहतरीन प्रदर्शन का मिला इनाम

उन्होंने कहा, हमारे कई खिलाड़ियों के लिये भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने से बड़ा कुछ नहीं. यह उनके लिये सबसे बड़ी शृंखला होगी. पहला मैच 19 जनवरी को और दूसरा 21 जनवरी को पार्ल में खेले जायेंगे. तीसरा और आखिरी मैच 23 जनवरी को केपटाउन में होगा.

Also Read: India vs South Africa : एकदिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम घोषित, केएल राहुल करेंगे कप्तानी…

दक्षिण अफ्रीका टीम :

तेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटोन डिकॉक, जुबैर हमजा, मार्को जानसेन, जान्नेमन मालान, सिसांडा एमगाला, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडि, वेन परनेल, एंडिले फेलुक्वायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, काइल वेरेन्ने.

Also Read: India vs South Africa: टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका में दूसरी सबसे बड़ी जीत, गेंदबाजों ने चटकाये 40 विकेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें