13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Eng vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना

दक्षिण अफ्रीका ने चौथी बार वर्ल्ड कप का सबसे बढ़ा स्कोर बनाया है. 400 या उससे अधिक रन का स्कोर दक्षिण अफ्रीका ने तीन बार बनाया है. जबकि सबसे बड़ा स्कोर अफ्रीका ने 13 बार बनाया है.

Undefined
Eng vs sa: दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना 7

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023 ) में दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने चोकर्स के दाग को धोने में लग गई है. इसी सिलसिले में अफ्रीकी टीम ने क्रिकेट के इस महाकुंभ में ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसे दुनिया के किसी भी देश ने अबतक नहीं किया है. हालांकि लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया और भारत भी शामिल है.

Undefined
Eng vs sa: दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना 8

वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने सबसे अधिक बार बनाया 400 या उसके अधिक रन

वर्ल्ड कप 2023 के 20वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ 399 रनों की तूफानी पारी खेली. इसी के साथ अफ्रीका ने अपने नाम ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली, जो अबतक किसी भी देश ने नहीं किया. दरअसल दक्षिण अफ्रीका ने चौथी बार वर्ल्ड कप का सबसे बढ़ा स्कोर बनाया है. 400 या उससे अधिक रन का स्कोर दक्षिण अफ्रीका ने तीन बार बनाया है. जबकि सबसे बड़ा स्कोर अफ्रीका ने 13 बार बनाया है. सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका टॉप चार में है, जिसमें उसने 3 बार 400 से अधिक रन बनाया है. वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड भी दक्षिण अफ्रीका के नाम ही दर्ज है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने एक बार 417/6 रन बनाया, जबकि भारत ने भी एक बार 413 रन बनाया है.

Also Read: World Cup 2023: कंगना रनौत ने वर्ल्ड कप विनर को लेकर कर दी भविष्यवाणी, बोली- भारत को जीतना ही…
Undefined
Eng vs sa: दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना 9

वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाली टीम

दक्षिण अफ्रीका – 428/5 vs Sri Lanka 7 Oct 2023

ऑस्ट्रेलिया – 417/6 v Afghanistan 4 Mar 2015

भारत – 413/5 v Bermuda 19 Mar 2007

दक्षिण अफ्रीका – 411/4 v Ireland 3 Mar 2015

Undefined
Eng vs sa: दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना 10

वर्ल्ड कप 2023 के 20वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बनाया 399 रन का विशाल स्कोर

वर्ल्ड कप 2023 के 20वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 399 रन का विशाल स्कोर बनाया. क्षिण अफ्रीका की ओर से क्लासेन पे 67 गेंदों का सामना किया, जिसमें 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रनों की पारी खेली. जबकि रीजा हेंड्रिक्स ने 75 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 85 रनों की पारी खेली. रासी वैन डेर डुसेन ने 61 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 60 रन बनाए. जबकि मार्को जेनसन ने 42 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 75 रनों की पारी खेली.

Undefined
Eng vs sa: दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना 11

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में दक्षिण अफ्रीका के एक खिलाड़ी ने शतक और तीन ने जमाया अर्धशतक

इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्लासेन ने 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. तो रीजा हेंड्रिक्स ने 85, वैन डेर डुसेन ने 60 और मार्को जेनसन ने नाबाद 75 रनों की तूफानी पारी खेली. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से 13 छक्के जमाए गए.

Undefined
Eng vs sa: दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना 12

वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी बार बनाया सबसे बड़ा स्कोर

वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी बार सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है. वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर अफ्रीका ने इसी बार बनाया है. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 428 रन का रिकॉर्ड रन बनाया था. बाद में श्रीलंका को 44.5 ओवर में 326 रन पर ढेर कर दिया. दक्षिण अफ्रीका ने उस मैच को 102 रनों से जीत लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें