27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs South Africa: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका ने लिया बड़ा फैसला, घरेलू शृंखला किया स्थगित

कोरोना संक्रमण (corona infection) के बढ़ते मामलों को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका ने घरेलू शृंखला को स्थगित कर दिया है. एहतियात के तौर पर देश की प्रमुख चार दिवसीय घरेलू प्रतियोगिता को रविवार स्थगित करने का फैसला किया.

India tour of South Africa, 2021-22 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेला जाएगा. लेकिन उससे पहले क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (cricket south africa) ने एक बड़ा फैसला ले लिया है.

कोरोना संक्रमण (corona infection) के बढ़ते मामलों को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका ने घरेलू शृंखला को स्थगित कर दिया है. एहतियात के तौर पर देश की प्रमुख चार दिवसीय घरेलू प्रतियोगिता को रविवार स्थगित करने का फैसला किया.

Also Read: India vs South Africa: विराट कोहली और राहुल द्रविड़ का गंभीर मंथन, वीडियो में देखें प्रैक्टिस सेशन

सीएसए ने यह फैसला सेंचुरियन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट शृंखला शुरू होने से ठीक एक सप्ताह पहले किया है. देश ने पिछले कुछ सप्ताहों में कोरोना मामलों की संख्या में तेजी देखी गयी है.

सीएसए से जारी बयान के मुताबिक, कोरोना महामारी की नयी लहर और सुरक्षा उपायों के तहत मैचों के पांचवें दौर को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. यह मैच 16 से 19 दिसंबर (डिवीजन दो) और 19 से 22 दिसंबर (डिवीजन एक) के बीच होने वाले थे. इन स्थगित मैचों को नये साल में खेला जायेगा.

Also Read: India vs South Africa: राहुल द्रविड़ करा रहे खिलाड़ियों की कमांडो ट्रेनिंग, Footvolley में बहा रहे पसीना

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन का मामला सबसे पहले देखा गया. वहां से ही पूरे वर्ल्ड में ओमिक्रॉन का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. इधर ओमिक्रॉन के खतरे के बीच भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गयी है.

Also Read: India vs South Africa: केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होंगे उपकप्तान, BCCI ने किया कन्फर्म

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम अपना आखिरी मुकाबला 23 जनवरी को खेलेगी, उसके बाद दौरा समाप्त होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें