SA vs AUS : दक्षिण अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया,विजेता टीम फाइनल में भारत के साथ खेलेगी

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टाॅस जीतने के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं जिसका मैंने सपना देखा था, लेकिन हम विश्व कप का सेमीफाइनल खेल रहे हैं और हमारे सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम है, यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है.

By Rajneesh Anand | November 16, 2023 2:06 PM
an image

South Africa vs Australia, 2nd Semi-Final : विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में आज दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होना है. इस मुकाबले की विजेता टीम 19 नवंबर को भारत के साथ विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलेगी. कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में यह मैच खेला जाना है. दक्षिण अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

हमने कोई सपना नहीं देखा : टेम्बा बावुमा

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टाॅस जीतने के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं जिसका मैंने सपना देखा था, लेकिन हम विश्व कप का सेमीफाइनल खेल रहे हैं और हमारे सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम है, यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है. उन्होंने बताया कि टीम में एक बदलाव हुआ, शम्सी के जगह पर एनगिडी आए हैं.

हमारे पास अनुभव है, हम बेहतर खेलेंगे

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करते. कमिंस ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी हद तक एक जैसी शैली में खेलती है, उन्होंने पिछले कुछ मैचों में जीत हासिल की है, हम उतना बेहतर नहीं खेल सके. हमारे पास काफी अनुभव है, हम बेहतर खेल दिखाएंगे. हमारी टीम में दो बदलाव हुए हैं स्टोइनिस और एबॉट बाहर हुए हैं और मैक्सवेल और स्टार्क को टीम में जगह दी गई है.

प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.

Also Read: दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मुकाबले से पहले जानें, कोलकाता के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

Exit mobile version