17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मुकाबले से पहले जानें, कोलकाता के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

विश्वकप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी गुरुवार 16 नवंबर को दो मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को कोलकाता में बारिश होने की 70% संभावना है.

आईसीसी विश्वकप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी गुरुवार 16 नवंबर को दो मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीम विश्व कप की काफी मजबूत टीम मानी जा रही है और दोनों ही ट्रॉफी की प्रबल दावेदार हैं. मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

SA vs AUS: पिच रिपोर्ट

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है. पिच पर गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले तक आती है. इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहेगा. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच इस ग्राउंड पर आखिरी मुकाबला खेला गया था, जहां इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 337 रन लगाए थे. हालांकि, इस विश्व कप में यहां पर ज्यादा बड़े स्कोर देखने को नहीं मिले हैं. बल्लेबाजों के साथ-साथ पिच से तेज गेंदबाजों को भी शुरुआत में अच्छी मदद मिलती है.

SA vs AUS: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को कोलकाता में बारिश होने की 70% संभावना है और अगर ऐसा हुआ तो इससे दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों का उत्साह कम हो जाएगा. आर्द्रता 76% के आसपास रहने की उम्मीद है. मैच के दौरान यदि बारिश होती है और मैच नहीं हो पाती है तो उसके लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. जैसा की आपने एशिया कप के दौरान खेले गए भारत – पाकिस्तान मुकाबले में देखा होगा. रिजर्व डे के दौरान मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. मैच के दौरान बूंदाबांदी का 60% पूर्वानुमान है. यदि खराब मौसम के कारण रिजर्व डे भी रद्द हो जाता है, तो अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया से ऊपर रहने के कारण दक्षिण अफ्रीका शिखर मुकाबले में पहुंच जाएगा.

SA vs AUS: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 109 मैच खेले गए हैं. इसमें से 55 में जीत दक्षिण अफ्रीका के हाथ लगी है, जबकि 50 मैचों में कंगारू टीम ने बाजी मारी है. यानी एकदिवसीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर हावी रही है. दक्षिण अफ्रीका ने 55 में से 27 मैचों में जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए दर्ज की है, तो 28 मुकाबले में टीम ने रनों का पीछा करते हुए बाजी मारी है.

टीम इस प्रकार हैं

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन , लिजाद विलियम्स

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क.

ऑस्ट्रेलिया टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • डेविड वार्नर

  • मिशेल मार्श

  • स्टीवन स्मिथ

  • मार्नस लाबुशेन

  • ग्लेन मैक्सवेल

  • जोश इंग्लिश (विकेटकीपर)

  • कैमरन ग्रीन

  • पैट कमिंस (कप्तान)

  • मिशेल स्टार्क

  • एडम जम्पा

  • जोश हेजलवुड

दक्षिण अफ्रीका टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • टेम्बा बावुमा (कप्तान)

  • क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)

  • रासी वान डेर डुसेन

  • एडेन मार्कराम

  • हेनरिक क्लासेन

  • डेविड मिलर

  • मार्को जानसन

  • गेराल्ड कोएत्जी

  • केशव महाराज

  • कैगिसो रबाडा

  • लुंगी एनगिडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें