20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SA vs NED: नीदरलैंड ने रचा इतिहास, मजबूत दक्षिण अफ्रीका को दी 38 रन से मात

SA vs NED ICC ODI World Cup 2023; विश्व कप 2023 के15वें मुकाबले में नीदरलैंड ने इतिहास रच दिया है. उसने मजबूत साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया है. बारिश से प्रभावित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने 43 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन का स्कोर बनाया. जिसमें स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 42.5 ओवर में 207 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस वर्ल्ड कप का यह दूसरा उलटफेर है. रविवार को अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था.

लाइव अपडेट

नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया

नीदरलैंड ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप मैच में मंगलवार को धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम 246 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद निर्धारित 43 ओवर में आठ विकेट पर 245 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. एडवर्ड्स ने 69 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल है. उनके बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर अतिरिक्त रन (31) का रहा. दक्षिण अफ्रीका की टीम इसके जवाब में 42.5 ओवर में 207 रन पर ढेर हो गई. नीदरलैंड ने अफगानिस्तान की गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत से प्रेरणा लेकर दक्षिण अफ्रीका के विजय अभियान पर रोक लगाई. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले दो मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.

SA vs NED LIVE: नीदरलैंड जीत से बस एक विकेट दूर

नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को नौवां झटका दिया है. कगिसो रबाडा आउट हो गए हैं. नीदरलैड एक बड़ा उलटफेर करने से बस एक विकेट दूर है.

SA vs NED LIVE: गेराल्ड कॉर्ट्जे आउट, दक्षिण अफ्रीका को आठवां झटका

गेराल्ड कॉर्ट्जे के रूप में दक्षिण अफ्रीका को आठवां झटका लगा है. दक्षिण अफ्रीका अब इस मुकाबले में हार की दहलीज पर खड़ी है. नीदरलैंड ने एक बड़ा उलटफेर करने के लिए तैयार दिख रहा है.

SA vs NED LIVE: मिलर आउट, दक्षिण अफ्रीका को सातवां झटका

डेविड मिलर के रूप में दक्षिण अफ्रीका की आखिरी उम्मीद भी पवेलियन लौट चुकी है. वान बीक ने मिलर को बोल्ड कर दिया है. मिलर 52 गेंद पर 43 रन बनाकर खेल रहे थे. दक्षिण अफ्रीका को यह सातवां झटका लगा है. मैच अब पूरी तरह नीदरलैंड के पाले में दिख रहा है.

SA vs NED LIVE: दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका

दक्षिण अफ्रीका की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई है. टीम को 109 के स्कोर पर छठा झटका लगा है. मार्को यानसेन 9 रन बनाकर बोल्ड हो गए हैं. आज ऐसा लग ही नहीं रहा है कि यह इसी वर्ल्ड कप की एक पारी में 400 से अधिक रन बनाने वाली टीम है.

SA vs NED LIVE: दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम आउट

हेनरिक क्लासेन आउट हो गए हैं. 28 के स्कोर पर क्लासेन को विक्रमजीत सिंह ने वान बीक की गेंद पर कैच किया. दक्षिण अफ्रीका पूरी तरह लड़खड़ा गई है. 89 के स्कोर पर आधी टीम वापस पवेलियन लौट गई है.

SA vs NED LIVE: दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका, वान डेर डूसन आउट

रासी वान डेर डूसन आउट हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका लगा है. नीदरलैंड वर्ल्ड कप में एक बड़ा उलटफेर करने के लिए तैयार दिख रहा है. एक्सपर्ट बल्लेबाज के तौर पर डेविड मिलर और एनरिक क्लासेन क्रीज पर मौजूद हैं.

SA vs NED LIVE: दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका, मारक्रम आउट

11वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लगा है. वैन मीकेरेन ने एडन मारक्रम को बोल्ड कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम पूरी तरह दबाव में दिख रही है.

SA vs NED LIVE: दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका, बावूमा आउट

वान डेर मरवे ने कप्तान टेम्बा बावूमा को बोल्ड कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका लगा है.

SA vs NED LIVE: डिकॉक आउट, दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका

सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक आउट हो गए हैं. 20 रन बनाकर डिकॉक पवेलियन लौट गए. दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका आठवें ओवर में 36 के स्कोर पर लगा है. एकरमैन की गेंद पर एडवर्ड ने शानदार कैच पकड़ा है.

SA vs NED LIVE: टेम्बा बावुमा और डिकॉक क्रीज पर, दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टेम्बा बावुमा और क्विंटन डिकॉक सलामी बल्लेबाजी के रूप में क्रीज पर मौजूद हैं. दक्षिण अफ्रीका को यह मैच जीतने के लिए 246 रन बनाने होंगे. गेंदबाजी की शुरुआत स्पिनर आर्यन दत्त कर रहे हैं.

SA vs NED LIVE: नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 246 रन का लक्ष्य

नीदरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन का स्कोर बनाया. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 246 रन बनाना होगा. नीदरलैंड की ओर से स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 69 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और एक छक्का जमाया. आर्यन दत्त ने 9 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से नाबाद 23 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाडा, एनगिडी और जेनसन ने दो-दो विकेट चटकाए.

SA vs NED LIVE: नीदरलैंड को 8वां झटका, वैन डेर मेरवे आउट

नीदरलैंड को 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर रूलोफ वैन डेर मेरवे 29 रन बनाकर आउट हुए.

SA vs NED LIVE: 39 ओवर की समाप्ति के बाद नीदरलैंड का स्कोर 192 रन

39 ओवर की समाप्ति के बाद नीदरलैंड ने 7 विकेट खोकर 192 रन बना लिया है. इस समय स्कॉट एडवर्ड्स अर्धशतक जमाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. जबकि उनका साथ रूलोफ वैन डेर मेरवे दे रहे हैं.

SA vs NED LIVE: नीदरलैंड को 7वां झटका, वैन बीक आउट

34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर नीदरलैंड को 7वां झटका लगा. केशव महाराज ने वैन बीक को अपना शिकार बनाया. बीक ने 27 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके की मदद से उन्होंने 10 रन बनाया. बीक के आउट होने के बाद रूलोफ वैन डेर मेरवे नये बैटर के रूप में क्रीज पर उतरे हैं.

SA vs NED LIVE: 31 ओवर की समाप्ति के बाद नीदरलैंड का स्कोर 126 रन

नीदरलैंड की टीम ने 31 ओवर की समाप्ति के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिया है. इस समय क्रीज पर स्कॉट एडवर्ड्स 21 और वान बीक 9 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

SA vs NED LIVE: नीदरलैंड को 6ठा झटका, तेजा निदामानुरु आउट

नीदरलैंड को 28वें ओवर की दूसरी गेंद पर 6ठा झटका लगा. तेजा निदामानुरु जेनसन की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 25 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौकों की मदद से केवल 20 रन बनाए.

SA vs NED LIVE: 27 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 112 रन

नीदरलैंड की टीम ने 27 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिया है. स्कॉट एडवर्ड्स और तेजा निदामानुरु क्रीज पर जमे हुए हैं.

SA vs NED LIVE: नीदरलैंड को पांचवां झटका, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट आउट

नीदरलैंड को 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर पांचवां झटका लगा. साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट 19 रन बनाकर लुंगी एनगिडी के शिकार हुए. एंगेलब्रेक्ट ने 37 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाया.

SA vs NED LIVE: नीदरलैंड को चौथा झटका, कॉलिन एकरमैन आउट

दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड को 16वें ओवर की पहली गेंद पर चौथा झटका लगा. कॉलिन एकरमैन 25 गेंदों में एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए.

SA vs NED LIVE: नीदरलैंड को तीसरा झटका, बास डी लीडे आउट

नीदरलैंड को 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. बास डी लीडे 7 गेंदों में केवल दो रन बनाकर रबाडा के दूसरे शिकार हुए.

SA vs NED LIVE: नीदरलैंड को दूसरा झटका, वीक्रमजीत के बाद ओडोड भी आउट

नीदरलैंड को 8वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरा झटका लगा. ओडोड को मार्को जेनसन ने अपना शिकार बनाया. ओडोड ने 25 गेंदों का सामना किया, जिसमें चार चौकों की मदद से 18 रन बनाया.

SA vs NED LIVE: नीदरलैंड को पहला झटका, वीक्रमजीत सिंह आउट

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड को पहला झटका 7वें ओवर की पहली गेंद पर लगा. ओपनर वीक्रमजीत सिंह 16 गेंदों में केवल दो रन बनाकर रबाडा की गेंद पर आउट हो गए. इसके साथ ही वनडे में रबाडा के नाम 150 विकेट हो गए हैं.

SA vs NED LIVE: 5 ओवर की समाप्ति के बाद नीदरलैंड का स्कोर 21 रन 

बारिश रुकने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने बिना कोई नुकसान के 5 ओवर में 21 रन का स्कोर बना लिया है. इस समय नीदरलैंड के दोनों ओवर वीक्रमजीत सिंह और ओडोड क्रीज पर जमे हुए हैं.

SA vs NED LIVE: बारिश ने बिगाड़ा दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड का खेल, घटाया गया ओवर

धर्मशाला में बारिश की वजह से दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड का खेल प्रभावित हुआ है. हालांकि फिलहाल बारिश रुक गई है, लेकिन ओवर में कटौती की गई है. 43-43 ओवर का मैच कराया जाएगा. पहला पावरप्ले 1-9 ओवर का होगा , अगला 10-35 ओवर का होगा और अंतिम पावरप्ले 36-43 ओवर का होगा. तीन गेंदबाज अधिकतम 9 ओवर फेंक सकेंगे. जबकि दो गेंदबाज अधिकतम 8 ओवर फेंक पाएंगे. मैच 4 बजे शुरू होगा.

SA vs NED LIVE: धर्मशाला में फिर से होने लगी बारिश

धर्मशाला में फिर से बारिश शुरू हो गई है. बारिश की वजह से एक बार फिर कवर्स को बुला लिया गया है और पिच को ढंक दिया गया है. हालांकि एक घंटे बाद जब बारिश रुकी थी, तो टॉस कराया गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीत लिया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

SA vs NED LIVE: दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन)

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्जी.

SA vs NED LIVE: नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन)

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.

SA vs NED LIVE: धर्मशाला में बारिश रुकी, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता

धर्मशाला में बारिश थमने के बाद 2:30 बजे दोपहर में टॉस कराया गया. जिसमें दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नीदरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.

SA vs NED LIVE: धर्मशाला में आगे भी बारिश का अनुमान

दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड मैच को लेकर अच्छा खबर नहीं मिल रही है. धर्मशाला में बारिश होने की वजह से अबतक मैच शुरू नहीं हो पाया है और ऐसी खबर मिल रही है कि आगे भी बारिश हो सकती है.

SA vs NED LIVE: धर्मशाला में फिर होने लगी बारिश

धर्मशाला में फिर से बारिश होने लगी है. जिसके कारण कवर्स को फिर से बुला लिया गया है. पिच को ढंक दिया गया है. इससे पहले बारिश रुकने के साथ खबर आई थी कि 2 बजे टॉस कराया जाएगा और मैच 2:30 बजे शुरू होगा. हालांकि जब बारिश फिर से शुरू हो गई है, तो खेल कुछ देर और बाधित रहेगा.

SA vs NED LIVE: 2 बजे होगा दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच टॉस

धर्मशाला से खबर है कि बारिश रुक गई है और दोपहर दो बजे टॉस कराये जाने की संभावना है. मैच 2:30 बजे शुरू होगा.

SA vs NED LIVE: अच्छी खबर धर्मशाला में बारिश रुकी, कुछ देर में टॉस होने की संभावना

दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच होने वाले मैच को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है. खबर है धर्मशाला में बारिश रुक गई है. कुछ देर में टॉस होने की उम्मीद की जा रही है.

SA vs NED LIVE: दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड मैच में बारिश का साया

दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैच में बारिश का साया मंडराने लगा है. हल्की बारिश को देखते हुए पिच को ढक दिया गया है. आउटफील्ड गीली होने के कारण टॉस में देरी हो रही है.

SA vs NED LIVE: नीदरलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगा अफ्रीका

नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की नजरें बड़े अंतर से जीत दर्ज करने पर लगी होगी. नीदरलैंड ने टी20 विश्व कप 2009 में इंग्लैंड को लॉडर्स पर हराकर उलटफेर किया था.

SA vs NED LIVE: डी कॉक शानदार फॉर्म में

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डी कॉक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अबतक दो शतक जमाए हैं. जबकि गेंदबाजी में मार्को जेनसेन और कैगिसो रबाडा प्रभावी रहे हैं.

SA vs NED LIVE: चोकर्स का ठप्पा हटाने की जुटी है अफ्रीकी टीम

पिछले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने दिखा दिया कि अब वह ‘चोकर्स ’ (दबाव के आगे घुटने टेकने वाले) का ठप्पा हटाने के इरादे से आये हैं. दिल्ली में पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट पर 428 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाने के बाद उसने 102 रन से जीत दर्ज की. इसके बाद लखनऊ में पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हराया.

SA vs NED LIVE: फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका के सामने नीदरलैंड की चुनौती कमजोर

विश्व कप में अब तक शानदार फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका ने विरोधी टीमों के लिये खतरे की घंटी बजा दी है और नीदरलैंड पर शानदार जीत दर्ज करके वह अपनी स्थिति और मजबूत करने उतरेगी.

SA vs NED LIVE: दक्षिण अफ्रीका की टीम

तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज. शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स.

SA vs NED LIVE: नीदरलैंड की टीम

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.

SA vs NED LIVE: दक्षिण अफ्रीका की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर

लगातार दो मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज कर दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है. अफ्रीका के 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट (+2.360) सबसे अच्छा है.

SA vs NED LIVE: आप सभी का प्रभात खबर में स्वागत है 

नमस्ते स्वागत है आपका प्रभात खबर डिजिटल प्लेटफॉर्म में, ICC वनडे विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. लगातार अपडेट के लिए प्रभात खबर के साथ बने रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें