147 साल में पहली बार, डेब्यू टेस्ट में साउथ अफ्रीका के कोर्बिन बॉश ने हासिल की अनोखी उपलब्धि

South Africa vs Pakistan:

By AmleshNandan Sinha | December 27, 2024 11:16 PM
an image

South Africa vs Pakistan: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ़ अपने पहले टेस्ट मैच में एक अनोखी उपलब्धि हासिल करके इतिहास रच दिया. बॉश ने पहले चार विकेट लिए और फिर 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए. नतीजतन, उन्होंने 8वें नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए डेब्यू पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वोच्च स्कोर का 122 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह भी पहली बार था कि किसी बल्लेबाज ने 9वें नंबर पर डेब्यू करते हुए 80 से ज्यादा रन बनाए. दक्षिण अफ़्रीका के लिए, वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू पर अर्धशतक बनाने और चार विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए.

Exit mobile version